अब तक किसी भी भारतीय क्रिकेट स्टेडियम में LED लाइट्स का इस्तेमाल नहीं किया गया. यह पहले सभी स्टेडियमों में फल्ड लाइट्स (Flood lights) का इस्तेमाल हो रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन किया. इस दौरान स्टेडियम का नाम बदलकर 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम' भी किया गया. यहां आज भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबिले की भी शुरुआत हुई. यह मुकाबिला डे नाइट था. मैच में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. हालांकि सूरज छिपने के बाद जब स्टेडियम की लाइट्स ने ऑर्गनाइज़र्स की पोल खोल दी.
यह भी पढ़ें; दारुल उलूम देवबंद में इस साल नहीं होंगी वार्षिक परीक्षाएं, इस तरह प्रमोट होंगे छात्र
दरअसल जिस समय भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) में क्रीज पर थे तो उस समय स्टेडियम की लाइट्स ने धोखा दे दिया और करीब 1 मिनट तक लाइट्स बंद रहीं. जिसकी चलते मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. इतना ही नहीं 12वें ओवर में लाइट्स ने दोबारा धोखा दिया लेकिन इस बार मैच सिर्फ कुछ ही सैकंडों के लिए रुका था.
यह भी पढ़ें; 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम' की इन खासियतों और रिकॉर्ड्स के बारे में नहीं जानते होंगे आप
बता दें अब तक किसी भी भारतीय क्रिकेट स्टेडियम में LED लाइट्स का इस्तेमाल नहीं किया गया. यह पहले सभी स्टेडियमों में फल्ड लाइट्स (Flood lights) का इस्तेमाल हो रहा है.
इसको लेकर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने फिक्र का इज़हार किया है. उन्होंने कहा है कि मैं सीटों के रंगों से ज्यादा लाइट्स को लेकर फिक्रमंद हूं. विराट का कहना है कि ऐसी लाइट्स में गेंद को देखना बहुत मुश्किल होता है. इसी तरह के स्टेडियम में हमने दुबई में भी खेला है. इसके हिसाब से जल्दी ढलना होगा.
यह भी पढ़ें; इस देश में TV पर महिला कार्टून को भी पहनाना होगा बुर्का, हैरान कर देगी वजह
हालांकि यह कोई बड़ी बात नहीं है कि स्टेडियम की लाइट्स धोखा दे जाएं. इससे पहले भी कई बार कई स्टेडियमों की लाइट्स बंद हुई हैं. जिसमें कोलकाता का ईडन गार्डन स्टेडियम भी शामिल है.
ZEE SALAAM LIVE TV