औरंगाबाद में औरंगजेब की ताजपोशी का मामला: पुलिस ने की इस धारा में केस किया दर्ज
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1735447

औरंगाबाद में औरंगजेब की ताजपोशी का मामला: पुलिस ने की इस धारा में केस किया दर्ज

Maharshtra news: सोशल मीडिया पर औरंगजेब की ताजपोशी का जश्न मनाने की अपील करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ये मामला धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का है.

औरंगाबाद में औरंगजेब की ताजपोशी का मामला: पुलिस ने की इस धारा में केस किया दर्ज

Maharshtra news: सोशल मीडिया पर औरंगजेब की ताजपोशी का जश्न मनाने की अपील करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ये मामला धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का है. आरोपी के खिलाफ मामला तब दर्ज किया गया जब मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा. जिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उसने अपने सोशल अकाउंट से मुगल बादशाह औरंगजेब की ताजपोशी का जश्न मनाने की अपील की. 

इस मामले पर पुलिस ने बताया कि इस सम्बंध में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के एक पदाधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में मामला दर्ज कराया और सेशल मीडिया पर वायरल औरंगजेब की ताजपोशी को भव्य तरीके से 13 जून को मनाने की अपील का स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंपा.

इस नाम से है सोशल मीडिया अकाउंट
पुलिस ने इस मामले की शिकायत दर्ज कर के मामले  की छानबीन में जुट गई. पुलिस में जब सोशल मीडिया अकाउंट की जांच पड़ताल की तो पता चला जिस अकाउंट से सोशल मीडिया पर ये अपील की गई थी वो अकाउंट किसी अता-उर रहमान पटेल के नाम से है. 

अश्वगंधा के अनेक फायदे

पुलिस आरोपी के जांच में जुटी
पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करके आरोपी का पता लगा रही है. इस मामले पर सिडको थाना के प्रभारी संभाजी पाटिल ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिली थी जिसके बाद  शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है.

इस धारा में की गई है मामला दर्ज
इस मामले पर पुलिस ने बताया की भारतीय दंड संहिता की धारा 295ए और 153ए के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. 

Trending news