मैनपुरी से सपा उम्मीदवार, डिंपल यादव हैं बे-कार और लाखों की कर्जदार !
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1441535

मैनपुरी से सपा उम्मीदवार, डिंपल यादव हैं बे-कार और लाखों की कर्जदार !

Mainpuri bypoll Dimple Yadav declares assets: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सपा से डिंपल यादव ने सोमवार को पर्चा दाखिल किया है. हलफनामे के मुताबिक उनके पास कोई कार या वाहन नहीं है और उनपर लगभग 14 लाख की देनदारी है.   

डिंपल यादव पति अखिलेश यादव के साथ

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की बीवी डिंपल यादव ने सोमवार को अपना पर्चा दाखिल कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने मरहूम ससुर यानी मुलायम सिंह यादव के इस पारंपरिक सीट पर जीत का दावा भी किया है. सोमवार को नौमिनेशन भरने के दौरान ही डिंपल यादव ने अपनी जायदाद, देनदारी और शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दी है. उल्लेखनीय है कि डिंपल यादव साल 2012 और 2014 में कन्नौज से सांसद रह चुकीं हैं. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से साल 1998 में स्नातक (बी. कॉम) की डिग्री हासिल की है. साल 1999 में उनकी अखिलेश यादव से शादी हुई थी.

डिंपल यादव के पास नहीं है कोई वाहन 
हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, डिंपल यादव 14 करोड़ 32 लाख से ज्यादा मूल्य की चल-अचल संपत्तियों की मालिक हैं. डिंपल के पास 59 लाख 76 हजार 687 रुपए के जेवरात हैं, लेकिन उनके पास कोई कार या दूसरी गाड़ी नहीं है. हलफनामे के मुताबिक, उनके पास कुल 14 करोड़ 32 लाख दो हजार 605 रुपए की संपत्ति है. इनमें चार करोड़ 70 लाख तीन हजार 687 रुपए की चल संपत्ति और नौ करोड़ 61 लाख 98 हजार 918 रुपए की अचल संपत्तियां शामिल हैं.

डिंपल पर 14.26 लाख रुपए से ज्यादा की देनदारी
डिंपल के पति सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पास 17.22 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति और 8.33 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल संपत्ति है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर 17.2 से लाख रुपए से ज्यादा की देनदारी है, जबकि उनकी पत्नी डिंपल पर 14.26 लाख रुपये से ज्यादा की देनदारी है. हलफनामे के मुताबिक, डिंपल के पास ढाई किलो से ज्यादा (2774.674 ग्राम) सोने के आभूषण और 203 ग्राम मोती और 127.75 कैरेट के हीरे हैं. इन सभी जेवरात की कुल कीमत 59 लाख 76 हजार 687 रुपए है. उनके पास सवा लाख रुपए का कंप्यूटर है. 

Zee Salaam

Trending news