इस नुस्खे से मर्द को कई फायदे मिलते हैं. खासकर ये शरीर की कमजोरी को दूर करने के लिए भी ये काफी फायदेमंद साबित होता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बदलते मौसम के साथ साथ हमें अपना ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है. इस वक्त तो और भी, क्योंकि कोरोना के इस समय में जहां सर्दियां शुरू हो गई हैं तो ऐसे में शरीर का ख्याल रखने की ज्यादा जरूरत है. ऐसे वक्त में कई देसी नुस्खों के अलावा शहद और किशमिश भी आपकी काफी मदद कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: एक गलत क्लिक की वजह से गंवाई थी IIT की सीट, अब सुप्रीम कोर्ट के हुक्म पर मिलेगा दाखिला
किशमिश और शहद को मिलाकर खाने से खाने से यौन स्वास्थ्य में काफी सुधार की बात कही जाता है. इसमें मर्द को कई फायदे मिलते हैं. खासकर ये शरीर की कमजोरी को दूर करने के लिए भी ये काफी फायदेमंद साबित होता है. आइए हम आपको किशमिश और शहद के कुछ और फायदों के बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़ें: पश्चिमी बंगाल: TMC के गढ़ में हुआ JP नड्डा के काफिले पर हमला, कैलाश विजयवर्गीय जख्मी
जिस्मानी मसलों को करता है दूर
किशमिश और शहद के मिश्रण से शरीर की कमजोरी दूर होती है. साथ ही इसके इस्तेमाल से मर्दों को शारीरिक कमजोरी का सामना नहीं करना पड़ता. अंदरूनी तौर पर वे मजबूत होते हैं.
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने रखा नए संसद भवन का संगे बुनियाद, सभी मज़हब के रहनुमा रहे मौजूद
दूर करता है पुरुषों की सेक्शुअल प्रॉब्लम्स
किशमिश के साथ शहद मिलाकर खाना शादीशुदा मर्दों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है. किशमिश और शहद टेस्टोस्टोरोन (testosterone hormone) बूस्टिंग फूड्स की कैटेगरी में आते हैं. ये एक ऐसा हार्मोन है जो मर्दों की सेक्सुअल प्रॉब्लम्स को दूर करता है.
यह भी पढ़ें: दरिंदगी: महिला की आंख-नाक और मुंह में भरी मिट्टी, गले में साड़ी बांधकर 50 मीटर तक घसीटा
इसके अलावा शरीर के कई दूसरे मसलों को भी दूर करने में मदद करता है. मर्दाना ताकत कमजोर होने से शादीशुदा जिंदगी में भी मुश्किलें पैदा होने लगती हैं. लेकिन कई दिन तक शहद और किशमिश का इस्तेमाल करने से इस परेशानी से आपको छुटकारा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: अरेंज या लव मैरिज के बारे में तो जानते हैं, क्या कभी लैवेंडर मैरिज के बारे में सुना है?
कंट्रोल करता है ब्लड प्रेशर
शहद और किशमिश में मैग्नीशियम होता है जो ब्लड प्रेशर को मेंटेन करता है. ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने के लिए रोजाना किशमिश और शहद का सेवन करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: नए संसद भवन के निर्माण पर खर्च होंगे इतने करोड़, इन मामलों में है खास
Zee Salaam LIVE TV