PM मोदी ने रखा नए संसद भवन का संगे बुनियाद, सभी मज़हब के रहनुमा रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam803683

PM मोदी ने रखा नए संसद भवन का संगे बुनियाद, सभी मज़हब के रहनुमा रहे मौजूद

इस प्रोग्राम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह शामिल हैं.

फोटो बशुक्रिया ANI

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का शिलान्यास/भूमिपूजन कर रहे हैं. इस दौरान सभी मज़हब (हिन्दू, सिख, ईसाई, मुस्लिम, बौद्ध, यहूदी, जैन और अन्य मज़हब) के रहनुमा मौजूद रहे, जिन्होंने अपने अपने अकीदे के मुताबिक दुआ की. 

इस प्रोग्राम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह शामिल हैं. वहीं केंद्रीय कैबिनेट से मंत्री, राज्य मंत्री, संसद सदस्य, समेत लगभग 200 लोग लाइव वेबकास्ट के ज़रिए भूमि पूजन प्रोग्राम में मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: दरिंदगी: महिला की आंख-नाक और मुंह में भरी मिट्टी, गले में साड़ी बांधकर 50 मीटर तक घसीटा

यह 4 मंज़िला नई बिल्डिंग 64500 स्क्वायर मीटर बनेगी जिसका कुल खर्च 971 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस भवन के लोकसभा हाउस में कुल 888 मेंबरों के बैठने की सलाहियत होगी, वहीं ज्वाइंट सेशन में इसे 1224 मेंबरों तक बढ़ाने का ऑप्शन भी रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें: अरेंज या लव मैरिज के बारे में तो जानते हैं, क्या कभी लैवेंडर मैरिज के बारे में सुना है?

आला तकनकी का होगी इस्तेमाल
इस भवन में आला क्वालिटी (उच्‍च गुणवत्‍ता) वाली आवाज, ऑडिया विजुअल फैसिलिटी, बैठने के लिए आरामदायक इंतेज़ाम होगा. इमारत में हिफाज़त के लिए आला और बेहतरीन पैमानों का इस्तेमाल किया जाएगा. भवन में संविधान हॉल शामिल है जो आम जनता के लिए खुला होगा. साथ ही लाइब्रेरी, कई मीटिंग हॉल, इमरजेंसी एग्ज़िट की सहूलत होगी. यह इमारत भूकंपरोधी होगी.

यह भी पढ़ें: नए संसद भवन के निर्माण पर खर्च होंगे इतने करोड़, इन मामलों में है खास

Tata प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कराएगी तामीर
इस भवन का डिज़ाइन हैदराबाद की कंपनी मैसर्स एचसीपी और मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के ज़रिए तैयार किया गया है. वहीं इसकी तामीर का काम टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: शादीशुदा मर्द कर लें किशमिश और शहद से दोस्ती, एक नहीं अनेक हैं फायदे

Zee Salaam LIVE TV

Trending news