ममता ने PM मोदी को लेकर बोले आपत्तिजन शब्द, कहा- यहां गुजरात शासन नहीं करेगा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam854728

ममता ने PM मोदी को लेकर बोले आपत्तिजन शब्द, कहा- यहां गुजरात शासन नहीं करेगा

बंगाल पर बंगाल शासन करेगा गुजरात नहीं. हमें बंगाल चाहिए, बांग्ला चाहिए

फोटो: बशुक्रिया ANI

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में चुनाव जितने नज़दीक आते जा रहे हैं, नेताओं की बयानबाज़ी भी उतनी ही तीखी होती जा रही है. पश्चिम बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार का हुगली में एक जनसभा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजन शब्दों का इस्तेमाल किया. 

यह भी पढ़ें: मनोज तिवारी ने थामा ममता बनर्जी का हाथ, ट्वीट कर लोगों से की यह अपील

उन्होंने खिताब करते हुए कहा,"हमेशा आप (भाजपा) कहते हैं कि टीएमसी 'तोलाबाज' है लेकिन आज मैं कहती हूं कि आप 'दंगाबाज और ढंगाबाज' हैं. बंगाल पर बंगाल शासन करेगा गुजरात नहीं. हमें बंगाल चाहिए, बांग्ला चाहिए."

इसके अलावा उन्होंने अपनी मर्यादा का लांघते हुए प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को रावण और दानव तक कह दिया. उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी झूठ बोल रहे हैं. कह रहे हैं कि बंगाल ले लेंगे लेकिन बंगाल को लेना इतना आसान नहीं है. 

यह भी पढ़ें: PM मोदी के नाम हुआ मोटेरा स्टेडियम, अहमदाबाद होगा स्पोर्ट्स सिटी ऑफ इंडिया

उन्होंने आगे कहा कि हमें सीबीआई की धमकी दी जा रही है. लेकिन गिरफ्तार करके दिखाएं. कितने लोगों को गिरफ्तार करेंगे. 20 लाख लोगों को गिरफ्तार करना होगा. उन्होंने कहा कि तुम मुझे यहां दबाओगे, मैं दिल्ली में पेड़ बनकर उठूंगी.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news