Manipur News: विपक्षी सांसदों का एक डेलिगेशन शनिवार को मणिपुर पहुंचा. ये प्रतिनिधिमंडल राज्य के दो दिवसीय दौरे पर है. अपोजिशन लीडर हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करके पीड़ितों से बात कर रहे हैं.
Trending Photos
Opposition Delegation Visit Manipur: विपक्षी गठबंधन भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A) का एक डेलिगेशन शनिवार को मणिपुर पहुंचा. मणिपुर पहुंचने के बाद विपक्ष के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल दो समूह में अलग-अलग इलाकों का मुआयना कर रहा है. इनमें से कुछ सांसदों ने चुराचांदपुर कॉलेज के ब्यॉज हॉस्टल का दौरा किया. जहां पर हिंसा पीड़ितों के लिए राहत कैम्प बनाया गया है. यहां विपक्षी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित लोगों से बात की और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली.
मणिपुर दौरे पर विपक्षी सांसदों का प्रतिनिधिमंडल
मणिपुर दौरे पर गए अपोजिशन नेताओं के डेलिगेशन में शामिल कांग्रेस एमपी अधीर रंजन चौधरी, आरजेडी एमपी मनोज झा समेत कुल 10 सांसदों ने कुकी तबके के लोगों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि, यहां की सरकार की नाकामी साफ तौर पर देखी जा सकती है, राज्य सरकार लोगों की सुरक्षा करने में विफल साबित हुई. उन्होंने कहा कि मणिपुर के लोगों की आंखों में हिंसा का दर्द साफ तौर पर देखा जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि सांसदों का प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय दौरे पर है और वो गवर्नर अनुसुइया उइके से भी मिलेगा.
सीएम से इस्तीफा देने की मांग
वहीं, दूसरी ओर आरजेडी सांसद मनोज झा ने मणिपुर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हालात बेहद नाजुक है और इसे बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि, हम इस मुद्दे को पार्लियामेंट में उठाएंगे. मनोज झा ने कहा कि हिंसा के 90 दिन बाद सीबीआई क्या जांच करेगी. साथ ही उन्होंने मणिपुर के मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की. इधर दिल्ली से बीजेपी एमपी मनोज तिवारी ने मणिपुर पहुंचे विपक्षी डेलिगेशन पर हमलावर होते हुए अपोजिशन नेताओं के दौरे को सियासी पर्यटन बताया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं के दौरे से हालात बेहतर होने के बजाय और बिगड़ जाएंगे.
Watch Live TV