Karpoori Thakur Bharat Ratna: केंद्र सरकार ने बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को उनकी 100वीं जयंती से ठीक एक दिन पहले भारत रत्न दिए जाने का ऐलान किया है. उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से नवाजा जाएगा.
Trending Photos
Karpoori Thakur Bharat Ratna: केंद्र सरकार ने बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को उनकी 100वीं जयंती से ठीक एक दिन पहले भारत रत्न दिए जाने का ऐलान किया है. उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से नवाजा जाएगा. राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में ये जानकारी दी गई है.
सरकार के इस फैसले का स्वागत किया जा रहा है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को समाजिक न्याय का पुरोधा बताते हुए कहा कि ये फैसला देशवासियों को गौरवान्वित करने वाला है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, मुझे इस बात की बहुत प्रसन्नता हो रही है कि भारत सरकार ने सामाजिक न्याय के पुरोधा महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला लिया है." इसके बाद उन्होंने लिखा, "पिछड़ों और वंचितों के उत्थान के लिए कर्पूरी ठाकुर की अटूट प्रतिबद्धता और दूरदर्शी अगुआई ने भारत के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी है."
मुझे इस बात की बहुत प्रसन्नता हो रही है कि भारत सरकार ने समाजिक न्याय के पुरोधा महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। उनकी जन्म-शताब्दी के अवसर पर यह निर्णय देशवासियों को गौरवान्वित करने वाला है। पिछड़ों और वंचितों के उत्थान के लिए कर्पूरी… pic.twitter.com/hRkhAjfNH3
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2024
सीएम नीतीश कुमार ने जताई खुशी
इस ऐलान के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सालों पुरानी उनकी मांग आज पूरी हो गई. उन्होंने एक्स पर लिखा, "पूर्व सीएम और महान समाजवादी लीडर स्व. कर्पूरी ठाकुर जी को मुल्क का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया जाना हार्दिक प्रसन्नता का विषय है. केंद्र सरकार का यह अच्छा फैसला है. स्व. कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और उपेक्षित तबकों के बीच सकारात्मक भाव पैदा करेगा. हम हमेशा से ही स्व. कर्पूरी ठाकुर जी को ‘भारत रत्न’ देने की मांग करते रहे हैं. वर्षों की पुरानी मांग आज पूरी हुई है."
पूर्व मुख्यमंत्री और महान समाजवादी नेता स्व॰ कर्पूरी ठाकुर जी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया जाना हार्दिक प्रसन्नता का विषय है। केंद्र सरकार का यह अच्छा निर्णय है। स्व॰ कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) January 23, 2024
लालू यादव ने क्या कहा?
बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने कहा, "मेरे राजनीतिक और वैचारिक गुरु स्व॰ कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न अब से बहुत पहले मिलना चाहिए था. हमने सदन से लेकर सड़क तक ये आवाज़ उठायी लेकिन केंद्र सरकार तब जागी जब सामाजिक सरोकार की मौजूदा बिहार सरकार ने जातिगत जनगणना करवाई और आरक्षण का दायरा बहुजन हितार्थ बढ़ाया. डर ही सही राजनीति को दलित बहुजन सरोकार पर आना ही होगा."
मेरे राजनीतिक और वैचारिक गुरु स्व॰ कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न अब से बहुत पहले मिलना चाहिए था। हमने सदन से लेकर सड़क तक ये आवाज़ उठायी लेकिन केंद्र सरकार तब जागी जब सामाजिक सरोकार की मौजूदा #बिहार सरकार ने जातिगत जनगणना करवाई और आरक्षण का दायरा बहुजन हितार्थ बढ़ाया। डर ही सही… pic.twitter.com/aWLctAMKuX
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 23, 2024
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला
पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के ऐलान के बाद समाजवादी पार्टी के चीफ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, "जननायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत घोषित भारत रत्न दरअसल सामाजिक न्याय के आंदोलन की जीत है, जो दर्शाती है कि सामाजिक न्याय व आरक्षण के परंपरागत विरोधियों को भी मन मारकर अब पीडीए के 90 फीसदी लोगों की एकजुटता के आगे झुकना पड़ रहा है. पीडीए की एकता फलीभूत हो रही है. पीडीए हराएगा एनडीए."
जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को मरणोपरांत घोषित भारत रत्न दरअसल ‘सामाजिक न्याय’ के आंदोलन की जीत है, जो दर्शाती है कि सामाजिक न्याय व आरक्षण के परंपरागत विरोधियों को भी मन मारकर अब पीडीए के 90% लोगों की एकजुटता के आगे झुकना पड़ रहा है।
PDA की एकता फलीभूत हो रही है। #PDA_हराएगा_NDA pic.twitter.com/C4BjxfBXCv
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 23, 2024
डिप्टी सीएम ने पीएम को लेकर कही ये बात
वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष समारोह में उन्होंने इसकी मांग रखी थी. बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष समारोह में हमने आदरणीय पीएम नरेंद्र मोदी जी के समक्ष जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देकर मुल्क के किसी भी पीएम के बिहार विधानसभा में प्रथम आगमन को और ज्यादा यादगार बनाने की माँग रखी थी."
बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष समारोह में हमने आदरणीय प्रधानमंत्री जी के समक्ष जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देकर देश के किसी भी प्रधानमंत्री के बिहार विधानसभा में प्रथम आगमन को और अधिक यादगार बनाने की माँग रखी थी।
pic.twitter.com/kRsDCzkOFM— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 23, 2024
अमित शाह ने क्या कहा?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारत सरकार के इस फैसले पर कहा है, "बिहार की भूमि के वीर सपूत जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने मुल्क की स्वतंत्रता से लेकर स्वतंत्रता के बाद तक, एक सर्वसमावेशी शासन-व्यवस्था बनाने के लिए लंबा संघर्ष किया. वे जीवनपर्यन्त पिछड़ों, दलितों, ग़रीबों और किसानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए समर्पित रहे."
बिहार की भूमि के वीर सपूत जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने देश की स्वतंत्रता से लेकर स्वतंत्रता के बाद तक, एक सर्वसमावेशी शासन-व्यवस्था बनाने के लिए लंबा संघर्ष किया। वे जीवनपर्यन्त पिछड़ों, दलितों, गरीबों और किसानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए समर्पित रहे।
आज प्रधानमंत्री श्री… pic.twitter.com/Jhih8wTYVG
— Amit Shah (@AmitShah) January 23, 2024
सीएम योगी ने JDU को लेकर कही ये बात
वहीं, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कर्पूरी ठाकुर को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला ये सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और उपेक्षित तबकों के बीच सकारात्मक भाव पैदा करेगा. वो हमेशा से कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग करते रहे हैं. आज कर्पूरी ठाकुर जी को दिए जाने वाले इस सम्मान से उन्हें खुशी मिली है और JDU की सालों पुरानी मांग पूरी हुई है."
महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सामाजिक न्याय के अग्रदूत, जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को (मरणोपरांत) 'भारत रत्न' से विभूषित किए जाने का निर्णय अभिनंदनीय है।
सामाजिक न्याय को समृद्ध करता यह निर्णय लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी सच्ची श्रद्धा तथा वंचितों, शोषितों व उपेक्षितों के…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 23, 2024