Jammu and Kashmir Target Killing: आतंकियों की ओर से की जा रही टारगेट किलिंग के खिलाफ आज कश्मीरी पंडितों ने सामूहिक पलायन करने का ऐलान किया है. वादी के में लगातार हो रही टारगेट किलिंग कश्मीरी पंडित और दूसरे प्रदेशों से वहां जाकर काम करने वाले लोग घबरा गए हैं.
Trending Photos
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों के दौरान टारगेट किलिंग बढ़ी है. बीते 26 दिनों में 10 लोगों का कत्ल किया जा चुका है. इसमें एक बैंक मैनेजर विजय कुमार का नाम भी शामिल है. पिछले रोज बैंक मैनेजर की हत्या के बाद बडगाम में दो प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया गया. इसमें एक मजदूर की मौत हो चुकी है. इन बिगड़ते हालात को देख कर गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू कश्मीर की ताजा सूरते हाल चर्च के लिए अहम बैठक बुलाई है.
इसी बीच आतंकियों की ओर से की जा रही टारगेट किलिंग के खिलाफ आज कश्मीरी पंडितों ने सामूहिक पलायन करने का ऐलान किया है. वादी के में लगातार हो रही टारगेट किलिंग कश्मीरी पंडित और दूसरे प्रदेशों से वहां जाकर काम करने वाले लोग घबरा गए हैं. लोगों ने घाटी छोड़ना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Kashmir में दो लोगों को फिर बनाया गया निशाना; दिलखुश की हुई मौत
रिपोर्ट के मुताबिक, देर रात बड़ी तादाद में कश्मीर घाटी से लोग जम्मू पहुंचे. कश्मीरी पंडितों और कर्मचारियों ने सरकार से सुरक्षा की मांग की. वहीं दूसरी तरफ, कश्मीर में गन की गूंज का असर आस्था पर दिखने लगा है. घाटी में टारगेट किलिंग की वारदात बढ़ने के बाद कश्मीरी पंडितों की मांग को देखते हुए खीर भवानी यात्रा को फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया गया है.
J&K| Panic-stricken Kashmiri Pandits working under PM package reached Jammu due to targeted killings in Kashmir Valley
Today's Kashmir is more dangerous than the 1990s. Most imp question is why our people were locked in our colonies.Why admin is hiding their failure?: Ajay(2.06) pic.twitter.com/4FgGN65u1C
— ANI (@ANI) June 3, 2022
श्रीनगर में पीएम पैकेज के तहत काम करने वाले कर्मचारी अमित कौल ने कहा कि स्थिति खराब होती जा रही है. आज चार लोगों को निशाना बनाया गया. करीब 30-40 परिवारों ने शहर छोड़ दिया है. हमारी मांग भी पूरी नहीं की जा रही है. उनकी (सरकार) सुरक्षित जगह सिर्फ शहरों में हैं. वहीं एक दूसरे शख्स आशु ने कहा कि सुरक्षाकर्मी तक अब वहां सुरक्षित नहीं रहे हैं तो आम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे.
Zee Salaam Live TV: