मध्य प्रदेश की महिला मंत्री ने कहा, मेरे साथ सेल्फी लेनी है तो भाजपा मंडल इकाई में जमा करने होंगे इतने रुपये
Advertisement

मध्य प्रदेश की महिला मंत्री ने कहा, मेरे साथ सेल्फी लेनी है तो भाजपा मंडल इकाई में जमा करने होंगे इतने रुपये

मध्यप्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि अब वह गुलदस्ता की जगह किताबें स्वीकार करेंगी, क्योंकि भगवान विष्णु के अलावा कोई भी ऐसा नहीं है जो साफ और बेदाग हो.

उषा ठाकुर

भोपालः सेल्फी लेने में वक्त खराब होने एवं कार्यक्रमों में देरी से पहुंचने की परेशानी बताते हुए मध्यप्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों को भाजपा मंडल इकाई में संगठन के काम के लिए 100 रुपये जमा करवाने होंगे. इसके अलावा, ठाकुर ने भोपाल से करीब 250 किलोमीटर दूर खंडवा में वाके भाजपा कार्यालय में शनिचर को नामानिगारों से कहा कि अब वह गुलदस्ता की जगह किताबें स्वीकार करेंगी, क्योंकि भगवान विष्णु के अलावा कोई भी ऐसा नहीं है जो साफ और बेदाग हो.

100 रुपये जमा करवाने होंगे
मंत्री ने बताया कि सेल्फी में वक्त बहुत खराब होता है और कई बार हम घंटा-घंटा भर तक (कार्यक्रमों में पहुंचने के लिए) लेट हो जाते हैं. इसलिए संगठनात्मक दृष्टि से हमने यह विचार किया है कि अब जो भी सेल्फी लेना चाहते हैं, उसे सेल्फी लेने के लिए भाजपा के मंडल इकाई के कोषाध्यक्ष के पास 100 रुपये जमा करवाने होंगे, ताकि यह राशि संगठन के काम में आये. 

स्वागत में फूल कबूल नहीं कर सकती 
उन्होंने आगे कहा कि जो फूलों से इस्तकबाल की बात है. उसके लिए मेरा शुरू से नजरिया रहा कि फूल में महालक्ष्मी का निवास मानते हैं. भगवान विष्णु के अलावा कोई भी ऐसा नहीं है जो बेदाग हो. इसलिए मैं इस्तकबाल के लिए फूल कबूल नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा है कि गुलदस्ते की जगह किताब देनी चाहिए. इत्तेफाक से ठाकुर के कैबिनेट सहयोगी विजय शाह ने भी 2015 में प्रस्ताव रखा था कि उनके साथ सेल्फी लेने वालों को किसी कारण के लिए 10 रुपये दान करने होंगे.

मंत्री ने सीएम के मास्क की अपील को किया अंदेखा 
एक तरफ उषा ठाकुर जहां बड़ी और आदर्शवादी बातें करती दिखीं, वहीं दूसरी जानिब उन्होंने कोविड प्रोटोकोल की खिलाफवर्जी की. उषा ठाकुर शनिचर को जिस वक्त खंडवा में थी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान बुरहानपुर में थे. वे मास्क ऑन बुरहानपुर अभियान की शुरुआत करने गए थे. इस दौरान शिवराज ने अपने खिताब में लोगों को मास्क पहनने की नसीहत दी. शिवराज जब ये भाषण दे रहे थे, ठीक उसी वक्त उनकी कैबिनेट की वजीर उषा ठाकुर बिना मास्क के प्रोग्राम में बैठी थीं. सहाफियों ने जब मंत्री से मास्क के बारे में सवाल किया तो उन्होंने वैदिक जिंदगी गुजारने का हवाला देते हुए कोविड-19 संक्रमण नहीं होने का दावा किया.
 

 

Zee Salaam Live Tv

Trending news