मीट कारोबारी की पहचान दिलीप उर्फ कुणा के तौर पर हुई है जो दिल्ली के मदनगीर इलाके में रहता था और दक्षिणीपुरी इलाके में मीट की दुकान चलाता था.
Trending Photos
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में मंगलवार को करीब सवा ग्यारह बजे बदमाशों ने एक मीट कारोबारी को 23 गोलियां से भून डाला. बताया जा रहा है कि बदमाश इतने बेखौफ थे कि उन्होंने रुकरुक कर 23 गोलियां कारोबारी के जिस्म में उतार दीं. इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है.
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस ने 40 मस्जिदों को प्लास्टिक की शीट से ढका, जानिए वजह
मीट कारोबारी की पहचान दिलीप उर्फ कुणा के तौर पर हुई है जो दिल्ली के मदनगीर इलाके में रहता था और दक्षिणीपुरी इलाके में मीट की दुकान चलाता था. जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को जिस समय वह अपनी दुकान के पास खड़ा था तो दो बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और कुछ भी सोचे बिना ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी.
बताया जा रहा है कि हमलावर तब तक फायरिंग करते रहे जब तक दिलीप की मौत नहीं हो गई. जब दिलीप की सांसें थम गईं तो दोनों ही बदमाश वहां भाग निकले. पूरे इलाके में गोलियों की गड़गड़ाहट से लोग दहशत में हैं.
वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि दिलीप उर्फ कुणाल पर पहले से कई मुजरिमाना मामले दर्ज थे. इसके अलावा मृतक दिलीप के भाई सनी ने बताया कि रवि गंगवाल गैंग से उसकी दुश्मनी चल रही है. उसने दिलीप को पहले भी जान से मारने की धमकी दी .
ZEE SALAAM LIVE TV