New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसा है. इस पर प्रधानमंत्री के तंज पर जदयू के राष्ट्रीय के अध्यक्ष ललन सिंह ने पलटवार किया है. जदयू नेता ललन सिंह कहा कि सरकार बेरोजगारी पर मौन रहते है.
Trending Photos
New Delhi: लोकसभा चुनाव 2024 में होगा लेकिन राजनीतिक दल अभी से आगामी चुनाव की तौयारी में लग चुकी हैं. मौजूदा सरकार को चुनाव में सिकस्त देने के लिए सभी विपक्षी पार्टियां लामबंद हो रही हैं. इसी सिलसिले में विपक्षी दलों की 23 जून को पटना में महाबैठक हुई थी. इस महाबैठक में देश के तमाम विपक्षी दलों ने हिस्सा लिया था. इसी बैठक को लेकर एक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर तंज करते हुए कहा कि पटना में आजकल फोटो सेशन चल रहा है.
इस बयान के बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि पीएम नौ सालों में विदेश दौरे पर यही करते है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए लिखा कि "23 जून को पटना में हुए विपक्षी दलों की बैठक पर अपनी प्रतिक्रिया में आपने और आपके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने इसको फोटो सेशन कहा है"
उन्होंने आगे लिखा कि "आपकी प्रतिक्रिया चौंकाने वाली थी क्योंकि आपने अपने 9 साल के शासन में अपनी विदेश यात्राओं के दौरान सिर्फ़ फोटो सेशन ही चलाया है. वह भी अलग-अलग पोज में और इसे आप अपनी उपलब्धि बताते रहे हैं."
ललन सिंह ने कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री से कहा कि आपके फोटो सेशन को आप देश का मान-सम्मान बढ़ाने वाला बताते रहे हैं". उन्होंने नसीहत देते हुए लिखा कि "आपको आत्मचिंतन करना चाहिए. क्योंकि देश की जनता अपने प्रधानमंत्री से बढ़ती महंगाई, बेरोज़गारी और बिगड़ती जा रही अर्थव्यवस्था पर सुनना चाहती है. जो आपके मुंह से सुन नहीं पा रही है."
आपको बता दें कि जदयू अध्यक्ष ने दावा करते हुए कहा कि "23 जून की बैठक एक सफल बैठक थी. इसमें सभी दलों ने आपसी मतभेद भुला कर लोक सभा 2024 का चुनाव संयुक्त रूप से लड़ने पर पूर्ण रूप से सहमति जताई है. इसके विरूद्ध आपकी प्रतिक्रिया केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ विपक्षी पार्टियों की एकजुटता से आपकी घबराहट का स्पष्ट संकेत है.
Zee Salaam