बजरंग दल कार्यकर्ता हत्या मामले में नया मोड़, DIG बोले- रंजिश के चलते हुई हत्या
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1104820

बजरंग दल कार्यकर्ता हत्या मामले में नया मोड़, DIG बोले- रंजिश के चलते हुई हत्या

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) को खत लिख कर हत्या की NIA जांच की मांग की अपील की.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: रविवार रात कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3-4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

शिवमोगा के पूर्वी इलाके के DIG डॉ के थियागाराजन (Dr K Thiyagarajan) के मुताबिक "हमने इस मामले में 3-4 लोगों को हिरासत में लिया है. हमें पूरा यकीन है कि यह पुरानी दुश्मनी के चलते हुआ. कानून व्यवस्था काबू में है. मामले की जांच की जा रही है."

इस मामले में शिवमोग्गा के ADGP एस मुरुगन (S Murugan) ने बताया कि "बजरंग दल कार्यकर्ता हत्या मामले में गिरफ्तार 3 आरोपियों के खिलाफ मामले में शामिल होने के पूरे सबूत हैं". 

26 साल के हर्ष की हत्या मामले में सियासी पारा भी चढ़ रहा है. राज्य के बीजेपी नेताओं और विश्व हिंदू परिषद ने इस पूरे मामले की निंदा की और कुछ विवादित संगठनों की भूमिका होने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें: UNO पहुंचा पत्रकार राणा अय्यूब का मामला; भारत ने आरोपों को बेबुनियाद करार दिया

गोवा के CM प्रमोद सावंत (Pramod Samant) ने बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या को हिजाब विवाद से जोड़ा है. उनके मुताबिक कर्नाटक में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने के खिलाफ अभियान का समर्थन करने के लिए 26 साल के बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या की गई.

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) को खत लिख कर हत्या की NIA जांच की मांग की अपील की.

Video

Trending news