बता दें कि 26 अक्टूबर को निकिता की लव जिहाद के चलते गोली मारकर हत्या हुई थी. हापुड़ निवासी निकिता तोमर अग्रवाल कॉलेज में B.Com फाइनल इयर की छात्रा थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: फरीदाबाद के निकिता तोमर हत्याकांड (Nikita Tomer Murder Case) में बुधवार को अदालत ने आरोपी तौसीफ और रेहान को दोषी करार दिया है. वहीं तीसरे आरोपी को अजहरुद्दीन का बरी कर दिया है. फरीदाबाद की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने मुख्य आरोपी तौसीफ और उसके दोस्त रेहान को हत्या का दोषी करार दिया है. दोनों ही दोषियों को 26 मार्च को सजा सुनाई जाएगी.
यह भी देखें: भोजपुरी एक्ट्रेस Kajal Raghwani का हॉट अवतार, बारिश में मांगी छतरी
बता दें कि 26 अक्टूबर को निकिता की लव जिहाद के चलते गोली मारकर हत्या हुई थी. हापुड़ निवासी निकिता तोमर अग्रवाल कॉलेज में B.Com फाइनल इयर की छात्रा थी. 26 अक्टूबर 2020 की शाम करीब पौने 4 बजे जब वह एग्जाम देकर कॉलेज के बाहर निकली तो सोहना निवासी तौसीफ ने अपने दोस्त रेहान के साथ मिलकर कार में उसे अगवा करने की कोशिश की.
यह भी देखें: भारतीय डाक में नौकरी का शानदार मौका, बिना एग्जाम के 10वीं के आधार पर होगा सलेक्शन
फास्ट ट्रैक कोर्ट में 3 महीने 22 दिन तक मामले की सुनवाई चली. एक खबर के मुताबिक केस में 57 गवाहों ने गवाही दी है. मामले की तेज और निषपक्ष जांच के लिए गृहमंत्री ने एसआईटी का गठन किया था. वारदात के अगले ही दिन यानी 27 अक्टूबर को पुलिस ने तौसीफ़ को गिरफ्तार कर लिया था और एसआईटी ने महजड 11 दिनों में 700 पेज की चार्जशीट पेश दाखिल थी.
ZEE SALAAM LIVE TV