निर्भया केस के मुजरिम पवन ने पुलिस पर लगाया पिटाई का इल्ज़ाम, कहा मेरे सिर पर लगी है चोट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam652668

निर्भया केस के मुजरिम पवन ने पुलिस पर लगाया पिटाई का इल्ज़ाम, कहा मेरे सिर पर लगी है चोट

मुजरिम पवन ने दिल्ली कोर्ट में पुलिस कर्मी पर इल्जाम लगाते हुए FIR दर्ज करे की मांग की

निर्भया केस के मुजरिम पवन ने पुलिस पर लगाया पिटाई का इल्ज़ाम, कहा मेरे सिर पर लगी है चोट

नई दिल्ली : दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप केस के चारों मुल्जिमीन को 20 मार्च को फांसी देने का आदेश जारी किया. जिसके बाद से मुल्जिमीन फांसी से बचने के लिए कोई ना कोई पैंतरा अपना रहे हैं. मुजरिम पवन ने मंडोली जेल के दो पुलिस अहलकारों पर पिटाई का इल्जाम लगाते हुए FIR कराने के लिए कोर्ट पहुंचा. पवन ने पुलिस अहलकारों पर पिटाई का इल्जाम लगाते हुए कहा कि उन्होंने मुझे बुरी तरह पीटा जिसके बाद मेरे सिर पर गंभीर चोट लगी है.जिसके बाद कोर्ट ने जेल इंतेजामिया को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और मामले की सुनवाई 12 मार्च को करने की बात की.

बता दें कि निर्भया के चारों मुजरिमीन को आज से ठीक आठ दिनों के बाद यानि 20 मार्च को फांसी देने का कोर्ट ने आदेश दिया है। इन सभी मुजरिमीन ने 20 मार्च को सुबह 5:30 बजे फांसी दी जाएगी। जिसके बाद से ही चारों मुजरिमीन बचने का रास्ता खोज रहे हैं। बता दें इससे पहले निर्भया के चार मुजरिमीन में से एक विनय शर्मा ने दिल्‍ली के एलजी के पास एक अर्जी देते हुए अपनी सजा-ए-मौत को उम्रकैद में बदलने की गुहार लगाई है।

विनय शर्मा की याचिका लगाते हुए वकील ने कहा कि दारा 432 और 433 सेक्शन के तहत उपराज्यपाल को फांसी की सज़ा को उम्रकैद में बदलने का हक है। उन्होंने कहा कि अब हम यह देखना चाहते हैं कि क्या उपराज्यपाल दिल्ली की आम आवाम के हितों के लिए भी अपनी पावर का यूज़ करेंगे या यह पावर केवल सियासतदानों, सत्ता से जुड़े हुए लोगों या सियासत से जुड़े हुए लोगों के लिए लागू होगी

Trending news