Nitish Kumar meeting with Pawar and Uddhav in Mumbai: नीतीश कुमार और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को मुंबई में उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिलकर लोकसभा चुनाव के पहले विपक्षी एकता बनाने पर चर्चा की.
Trending Photos
मुंबईः "अगर विपक्षी दल एक साथ काम करते हैं, और एकजुट होते हैं, तो यह अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने में एक बेहतर परिणाम दे सकता है. बीजेपी जो कर रही है, वह देश के हित में नहीं है. हमने कई राजनीतिक दलों से बात की है. हम साथ बैठेंगे और आगे के फैसले लेंगे.’’ उक्त बातें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रांकपा प्रमुख शरद पवार से मुंबई में मुलाकात के बाद कही. नीतीश से जब पूछा गया कि क्या पवार विपक्षी चेहरे के मुख्य चेहरा होंगे तो नीतीश ने कहा है कि अगर शरद पवार ऐसा करेंगे तो ये पूरे देश के हित में होगा और इससे अच्छा भला और क्या हो सकता है? नीतीश के इस जवाब से ऐसा लगता है कि पवार को विपक्ष के चेहरे के तौर पर पेश किया जा सकता है.
वहीं, नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा, "देश के हालात को देखते हुए लोकतंत्र को बचाने के लिए मिलकर काम करना जरूरी है. ऐसा लगता है कि अगर हम मिलकर काम करेंगे तो देश को जिस विकल्प की जरूरत है, उसके लिए समर्थन मिलेगा. "
#WATCH | When asked if Sharad Pawar will be the main face of the Opposition alliance, Bihar CM Nitish Kumar says, "There will be nothing more delightful than that...I have told him that he has to work strongly not only for his party but the entire country."
Sharad Pawar says,… pic.twitter.com/pIsludqmbj
— ANI (@ANI) May 11, 2023
शरद पवार से मिलने के पहले नीतीश कुमार और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उद्धव ठाकरे से मुलाकाम की थी. शिवसेना (यूबीटी) नेता के आवास पर उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा, “जब सभी एक साथ लड़ेंगे, तो विपक्ष को अच्छी सफलता मिलेगी. नीतीश कुमार विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं, ताकि भाजपा के खिलाफ गठबंधन को मजबूत किया जा सके.
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले उन्होंने भुवनेश्वर में मंगलवार को ओडिशा के अपने समकक्ष नवीन पटनायक से मुलाकात की थी. इससे पहले वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, सहित स्टालिन, देवगौड़ा और केसी राव से भी मुलाकात कर चुके हैं. नीतीश कुमार, पिछले साल भाजपा को चौंका दिया था जब उन्होंने बिहार में सत्तारूढ़ भाजपा से नाता तोडकर राजद के साथ सरकार बना लिया था. उनका मानना है कि “एकजुट विपक्ष" अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबला कर सकता है और उसे हरा सकता है.
Zee Salaam