इस पूरे मामले का खुलासा बी-ब्लॉक निवासी एक राशन दुकानदार की सजगता से हआ. दरअसल, गिरोह की एक महिला सदस्य नकली नोट लेकर राशन की दुकान पर सामान खरीदने के लिए पहुंची थी.
Trending Photos
शोएब रजा/मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. मेरठ के गंगानगर में एक घर के अंदर नकली नोट छापने का यह खेल चल रहा था. पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें एक महिला और उसकी बेटियां भी शामिल हैं. यह सभी लोग घर पर ही नकली नोट छापने का काम कर रहे थे.
यह भी देखें: जब अचानक अपने कर्मचारी का हाल जानने उसके घर पहुंच गए रतन टाटा
ऐसे हुआ खुलासा
इस पूरे मामले का खुलासा बी-ब्लॉक निवासी एक राशन दुकानदार की सजगता से हआ. दरअसल, गिरोह की एक महिला सदस्य नकली नोट लेकर राशन की दुकान पर सामान खरीदने के लिए पहुंची थी. जो नोट उसने दुकानदार को दिया उसी सीरियल नंबर का नोट तीन दिन पहले उसकी बेटी भी दुकान पर लेकर गई थी. जिससे दुकानदार को नोट के नकली होने का शक हुआ. दुकानदार ने बिना देरी किए इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
यह भी देखें: बेटी की खुशी में सलमान ने 400 लोगों के मुफ्त में काटे बाल, अरबाज-सोहेल ने भी मनाया जश्न
200 और 500 के नकली नोट बरामद
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस को आरोपियों के घर से प्रिंटर और एक लाख दस हजार के नकली नोट मिले हैं. यह नकली नोट 200 और 500 के हैं. पुलिस ने नकली नोट छापने के आरोप में महिला, उसकी बेटी, दो अन्य युवती और सात युवकों को हिरासत में लिया है.
यह भी देखें: ...जब Saudi Prince ने लगाई शुतुरमुर्ग के साथ रेस, देखें मजेदार VIDEO
मुख्य सरगना फरार
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के बड़े अधिकारी अलर्ट हो गए हैं. पकड़े गए 12 लोगों से पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि रैकेट की सरगना महिला और पुरुष हैं. पुलिस ने पिलखुवा में भी दबिश दी, लेकिन मुख्य आरोपी युवक को पुलिस अभी पकड़ नहीं पाई है.
तमाम आज़मीने हज को लगवानी होगी कोरोना वैक्सीन, जानिए इस बार कैसा होगा सफर
ZEE SALAAM LIVE TV