बड़ा हादसा! ओडिशा में ट्रेन टकराई, 50 लोगों की मौत, 179 जख्मी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1722122

बड़ा हादसा! ओडिशा में ट्रेन टकराई, 50 लोगों की मौत, 179 जख्मी

Odisha Train Accident: शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस से एक मालगाड़ी टकरा गई जिससे बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 233 लोगों की मौत जबकि 900 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए.

बड़ा हादसा! ओडिशा में ट्रेन टकराई, 50 लोगों की मौत, 179 जख्मी

Odisha Train Accident: ओडिशा में शुक्रवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. हादसे में कम से कम 233 लोगों के मारे जाने की खबर है. हादसे में 900 लोग जख्मी हुए हैं. 30 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा ओडिशा के बालासोर में शुक्रावार की शाम करीब 6:51 पर पेश आया. ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और छतिग्रस्त हो गए हैं.

जख्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया

ट्रेन में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को बालासोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है तो कुछ लोगों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जि रूट पर हादसा हुआ है. उस रूट की सभी ट्रेनों को बंद कर दिया गया है. 

50 एंबुलेंस को सेवा में लगाया

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना के मुताबिक "करीब 50 एंबुलेंस को लोगों को ले जाने के लिए लगाया गया है लेकिन घायलों की संख्या बहुत ज्यादा है. इसलिए घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए बड़ी संख्या में बसें लगाई गई हैं."

ट्रैक को किया जा रहा खाली

एक अधिकारी के मुताबिक हादसे की जगह पर राहत और बचाव काम की टीमें पहुंच गई हैं. यहां ट्रैक खाली कराने का काम शुरू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायरक ने मंत्री प्रमिला मल्लिका और विषेश राहत आयुक्त को हादसे की जगह पर पहुंचने के लिए निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें: फर्जी कॉल पर मंत्रालय सख्त, लोगों से की ये अपील

जारी हुए एमरजेंसी नंबर

ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद नंबर जारी किए गए हैं. जिस पर इमेरजेंसी में जानकारी हासिल की जा सकती है.
-एमरजेंसी कंट्रोल रूम- 6782262286
-हावड़ा- 033-26382217
-खड़गपुर- 8972073925
-बालासोर- 8249591559
-कोलकाता-9903370746

इस तरह हुआ हादसा

दरअसल कोरोमंडल और मालगाड़ी आपस में टकरा गई हैं. बताया जाता है कि दोनों ट्रेन एक ही ट्रैक पर आ रही थी. ट्रेन में हुए हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है लेकिन बताया जाता है कि दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ रही थीं. तफ्तीश करने के बाद पूरी बात सामने आएगी.

Zee Salaam Live TV:

Trending news