Udaipur Murder Case: उदयपुर में कन्हैया लाल के मर्डर को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का बयान सामने आया है. उन्होंने इस हिंसा की निंदा की है और सख्त से सख्त सजा देने की अपील की है.
Trending Photos
Udaipur Murder Case: उदपुर मामले में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मु्फ्ती का बयान आया है. उन्होंने इस कृत की निंदा की है और कहा है कि इन दोनों कट्टरपंथियों ने अपने अपराध को सही ठहराने के लिए धर्म की आड़ ली है.
महबूबा मुफ्ती ने इस हिंसा को लकर ट्वीट भी किया. महबूबा ने लिखा- उदयपुर में हुई हिंसक काम की निंदा करती हूं. गोरक्षकों की तरह, इन दोनों कट्टरपंथियों ने अपराध करने और उसे सही ठहराने के लिए धर्म की आड़ ली है. इन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि सभी कट्टरपंथियों को एक संदेश जाए.
Condemn the barbaric act of violence in Udaipur. Like cow vigilantes, these two fanatics have taken the cover of religion to commit & justify a gruesome crime. Exemplary punishment should be given so as to send a message to all the fanatics regardless of their religion.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) June 28, 2022
उदयपुर में आज 28 मई की शाम को गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज ने कन्हैयालाल की हत्या कर दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने यह हत्या नुपूर शर्मा के बयान को लेकर की है. दरअस टेलर कन्हैया लाल के 8 साल के पुत्र ने गलती से नुपूर शर्मा के बयान को ठहराने स्टेटस डाल दिया. दिसके बाद दोनों गुटों में काफी विवाद हुआ. लेकिन बाद में सुलाह हो गई. लेकिन दोनों आरोपियों को इस सब के बाद भी कन्हैयालाल की दुकान पर पहुंच उनकी हत्या कर दी. इस हत्या का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
आपको बता दें इस मामले में एनआईए की टीमें रवाना हो गई हैं. अब इस मामले की जांच एनआईए करने वाली है. वहीं जयपुर से पुलिस फोर्स को भी उदयपुर के लिए भेजा गया है. हादसा होने के बाद पूरे प्रदेश में 1 महीने के लिए धारा 144 लागू की गई है. वहीं 24 घंटों के लिए पूरे राज्य में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने इस हिंसा की निंदा की है और लोगों से अपील की है कि वह शांती बनाएं रखें.