बताया जा रहा है कि पंचायत ने लड़की को डेढ़ लाख रुपये में बेचने का हुक्म दिया था. लड़की खरीदने वाला व्यक्ति गांव जामनझिरी कालीबावड़ी पंचायत का रहने वाला था.
Trending Photos
नई दिल्ली: हमारे देश में अभी भी कई जगहों पर पंचायतें ऐसे फैसले करती हैं जिनके बारे में जानकर हैरत होती है. एक ऐसा ही मामला आदिवासी बहुल इलाके धार में सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़की को एक बहुत ही छोटी सी बात की वजह से बेचने का हुक्म दे दिया है. हैरानी बात यह है कि पंचायत के इस फैसले में पिता भी शामिल हो गया. पंचायत के फैसले के बाद पिता ने भी अपनी बेटी का सौदा कर दिया.
दरअसल यहां रहने वाली एक 14 साल की लड़की अपने जीजा के साथ मजदूरी करने के लिए गुजरात गई थी. इस दौरान वो अपने जीजा के सात घूमने भी चली गई. लोगों को नाबालिग लड़की का जीजा के साथ घूमना नागवार गुजरा. जिसके बाद उन्होंने पंचायत बुलाकर पहले तो लड़की पीटा और फिर उसका सौदा कर दिया.
यह भी देखिए: MS Dhoni के इस फोटो पर मचा बवाल, जमकर हो रही ट्रोलिंग, जानिए पूरा मामला
बताया जा रहा है कि पंचायत ने लड़की को डेढ़ लाख रुपये में बेचने का हुक्म दिया था. लड़की खरीदने वाला व्यक्ति गांव जामनझिरी कालीबावड़ी पंचायत का रहने वाला था. हौरानी तब हुई जब इस फैसले में बेटी का पिता भी शामिल हो गया और उसने खरीदार से 35 हजार रुपये भी लिए. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस के साथ चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक राधेश्याम काजले और चाइल्डलाइन की काउंसलर मेघा चौहान भी मौके पर पहुंची. इसके बाद चाइल्डलाइन विभाग ने रातभर पीड़िता को अपने संरक्षण में रखा और बुधवार सुबह बाल कल्याण समिति को सौंप दिया.
ZEE SALAAM LIVE TV