ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भारत के अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए PM Cares Fund में 50 हजार डॉलर यानी करीब 37 लाख रुपये दान किए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर पैट कमिंस (Pat Cummins) कोरोना वायरस (Corona virus) का सामन कर रहे भारत की मदद के लिए आगे आया है. क्रिकेटर पैट कमिंस (Pat Cummins) ने दरयादिली का मुजाहिरा करते हुए लाखों रुपए खैरात किए हैं. उन्होंने भारत के अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए PM Cares Fund में 50 हजार डॉलर यानी करीब 37 लाख रुपये दान किए हैं. पैट कमिंस (Pat Cummins) ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी.
पैट कमिंस (Pat Cummins) ने ट्विटर पर लिखा, 'भारत एक ऐसा मुल्क है जहां मुझे पिछले कुछ सालों में बहुत प्यार मिला है और यहां के लोग भी बहुत प्यारे हैं. मैं जानता हूं कि पिछले कुछ वक्त से इस मुल्क में कोरोना वायरस वबाई मर्ज़ की वजह से काफी मुश्किलें पैदा हो गई हैं, उनमें पूरे देश में अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी की कमी भी शामिल है. इसलिए एक खिलाड़ी होने के नाते, मैं पीएम केयर्स फंड में 50 हज़ार यूएस डॉलर (लगभग 28 लाख रुपए) मदद के तौर पर देना चाहतू हूं और मैं अपने साथी किलाड़ियों से अपील करता हूं कि वे भी मदद के लिए आगे आएं.'
ये भी पढ़ें: AIMIM ने ऑक्सीजन, दवा मुहैया कराने के लिए शुरू की कोविड हेल्पलाइन, ऑक्सीजन बैंक
उन्होंने ये भी लिखा, 'मुझे पता है कि मेरे दान से ज्यादा कुछ नहीं होगा लेकिन मुझे उम्मीद है कि इससे किसी के जीवन पर तो असर पड़ेगा.'
— Pat Cummins (@patcummins30) April 26, 2021
क्रिकेटर पैट कमिंस (Pat Cummins) फिलहाल आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेल रहे हैं. वे आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं. साथ ही वे दुनिया के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज भी हैं.
गौरतलब है कि मुल्क भर में कोरोना वबाई मर्ज़ के सबब अफरा तफरी मची हुई है. इस मर्ज़ ने पूरे मुल्क को अपनी चपेट में ले लिया है. कोरोना की वजह से मरीज़ों की तादाद में आए दिन इज़ाफ़ा हो रहा है. इससे अस्पतालों का बोझ काफी बढ़ गया है. अस्पतालों में बेड्स, दवाओं औरी ऑक्सीजन को लेकर कोहराम मचा हुआ है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,52,991 नए मामले सामने आए हैं. इस नए आदादो शुमार के साथ कोरोना मरीज़ों की कुल तादाद बढ़ कर 1,73,13,163 तक पहुंच गई है. जबकि अब तक कोरोना से 1,95,123 हज़ार लोग मर चुके हैं.
Zee Salam Live TV: