आखिर लोग अपने हाथ पर 'बुलडोजर बाबा' का टैटू क्यों बनवा रहे हैं? जानें यहां
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1122814

आखिर लोग अपने हाथ पर 'बुलडोजर बाबा' का टैटू क्यों बनवा रहे हैं? जानें यहां

वाराणसी के अस्सी घाट पर एक 'टैटू की दुकान' है जहां लोग बुलडोजर का टैटू बनवा रहे हैं और हाथ पर बुलडोजर लिखवा रहे हैं. 

बुलडोजर बाबा

नवीन पांडे\वाराणसी: हाल ही में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिला है. सूबे में BJP के गठबंधन को 403 में से 273 सीटें मिली हैं. भाजपा की इस जीत से भाजपा समर्थक बहुत खुश है. 

चुनावों में भाजपा की हुई जीत के बाद वाराणसी में अपने हाथ पर भाजपा समर्थक बुलडोजर का टैटू बनवा रहे हैं. इसके साथ ही बुलडोजर बाबा भी लिखवा रहे हैं. लोगों का कहना है कि CM योगी ने माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलाया है. इसीलिए उनका नाम ‘बुलडोजर बाबा’दिया है. 

हाथ पर बुलडोजर बाबा बनाने का टैटू

वाराणसी के अस्सी घाट पर एक 'टैटू की दुकान' है जहां लोग बुलडोजर का टैटू बनवा रहे हैं और हाथ पर बुलडोजर लिखवा रहे हैं. 

बीजेपी समर्थक सुनील कुमार के मुताबिक "जब से योगी जी मुख्यमंत्री बने हैं उन्होंने सभी माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलवा दिया. इससे हमारी बहन बेटिआं सुरक्षित हैं. इसीलिए मैंने बुलडोजर बाबा का टैटू अपने हाथ पे बनवा लिया है."

टैटू बनाने वाले दुकानदार सुमित का कहना है कि "जब से योगी जी इलेक्शन में जीते हैं तब से लोगों में टैटू बनाने का क्रेज बढ़ा हुआ है. आधा दर्जन से भी ज्यादा लोगों के हाथ पर बुलडोजर का टैटू बना चुका हूं और बुलडोजर बाबा लिख चुका हूं."

Trending news