Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2406945
photoDetails0hindi

Foot Tanning: बिल्कुल नहीं पसंद पैरों का कालापन! इन 2 चीजों से करें दूर

अकसर ज्यादा धूम में रहने से लोगों को टैनिंग हो जाती है. खासकर पैरों की टैनिंग लोगों को ज्यादा परेशान करती है. पैरों की टैनिंग पर लोग ध्यान नहीं देते, ऐसे में पैरों पर काले धब्बे नजर आने लगते हैं. 

1/9
कई बार महिलाएं पैरों का कालापन दूर करने के लिए महंगे पेडीक्योर करवाती हैं. लेकिन इसका असर तुरंत खत्म भी हो जाता है.

2/9
लेकिन ऐसे कई घरेलू नुस्खे हैं, जिससे आप अपने पैरों का कालापन दूर कर सकते हैं. इस खबर में हम आपको आपके घर पर मिलने वाले 2 चीजों के बारे में बताएंगे, जो आपके पैरों को चमका सकती है.

3/9
बेसन-दही- पैरों की टैनिंग के लिए आप बेसन और दही का पैक लगा सकते हैं. ये पैक स्किन का रंगत निखारने में मदद करता है. इसको लगाने से त्वचा का डेड स्किन हटता है और त्वचा का कालापन दूर होता है.

4/9
कैसे बनाएं- 2 चम्मच दही, 2 चम्मच बेसन, 1/2 चम्मच हल्दी, आधा नींबू का रस को एक साथ मिला लें.

5/9
पेस्ट- इन सबको एक साथ मिलाकर इसका पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को हल्का गाढ़ा बनाना है.

6/9
त्वचा पर करें अप्लाई- अब इस पैक को पैरों पर अच्छे से लगा लें. सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें. अगर पैरों पर कालापन ज्यादा है, तो इसे हफ्ते में 2 से 3 बार करें.

7/9
नारियल तेल-चीनी स्क्रब- नारियल तेल त्वचा की रंगत निखारने में मदद करता हैं. साथ ही चीनी स्क्रबिंग का काम करता है.

8/9
कैसे बनाएं- 1 चम्मच हल्की पीसी चीनी को 1 चम्मच नारियल तेल में मिला लें. इसको मिला कर इसका पेस्ट बना लें.

9/9

Disclaimer- इस खबर में बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.