PM Modi on Bangladesh: लाल किले से बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर क्या बोले पीएम मोदी?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2384979

PM Modi on Bangladesh: लाल किले से बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर क्या बोले पीएम मोदी?

PM Modi on Bangladesh: पीएम मोदी ने लाल किले से बांग्लादेश में हो रही हिंसा का जिक्र किया. उस दौरान उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीय बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सेफ्टी को लेकर फिक्रमंद हैं.

PM Modi on Bangladesh: लाल किले से बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर क्या बोले पीएम मोदी?

PM Modi on Bangladesh: पीएम मोदी ने लाल किले से कई मुद्दों को लेकर जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेस में हो रही हिंसा का भी मामला उठाया. उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीय बांग्लादेश में हिंदुओं की सेफ्टी के लिए फिक्रमंद हैं. उनका यह बयान हिंसा प्रभावित देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की कई घटनाओं के बीच आया है.

बांग्लादेश को लेकर क्या पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की हमेशा यही इच्छा रही है कि उसके पड़ोसी देश "समृद्धि और शांति के मार्ग पर चलें". पीएम मोदी ने कहा,"एक पड़ोसी देश के तौर पर मैं बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ है, उससे जुड़ी चिंता को समझ सकता हूं. मुझे उम्मीद है कि वहां हालात जल्द से जल्द सामान्य हो जाएंगे. 140 करोड़ देशवासियों की फिक्र वहां हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है."

उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में भारत अपनी "विकास यात्रा" में "बांग्लादेश के लिए शुभकामनाएं" देता रहेगा क्योंकि "हम मानव जाति के कल्याण के बारे में सोचते हैं". बांग्लादेश जून से ही बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के कारण अशांति में उलझा हुआ है, जो शुरू में सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर आंदोलन के रूप में शुरू हुआ था, लेकिन जल्द ही सरकार विरोधी हो गया.

भारत में रह रही हैं बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से हटने और उनके भारत पलायन के बाद, देश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं. भीड़ ने हिंदुओं के घरों को तोड़ा और बिजनेस को नुकसान पहुंचाया है. कई मामले ऐसे सामने आए हैं, जहां हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लोगों को भीड़ ने पीट पीटकर मार डाला.

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस, जिन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का कार्यभार संभाला है, उन्होंने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की गुजारिश की है और इस बात पर जोर दिया है कि वे भी देश के नागरिक हैं और उन्हें समान अधिकार प्राप्त हैं.

Trending news