पार्टी के साबिक सदस्य देवेंद्र सिंह राणा की हिमायत में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साबिक मंत्री प्रेम सागर अजीज ने नेकां छोड़ दिया है. इससे पहले देवेंद्र सिंह राणा भी पोर्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे.
Trending Photos
जम्मूः जम्मू कश्मीर के साबिक मंत्री प्रेम सागर अजीज यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) से अलग हो गए और उन्होंने पार्टी के साबिक सदस्य देवेंद्र सिंह राणा की हिमायत की है जो हाल में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. अजीज, नेकां के बानी निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी थे. उन्होंने कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. अजीज ने एक बयान में कहा, “मैं 45 साल तक कांग्रेस में था और राणा की वजह से नेकां में शामिल हुआ था. मुझे पता है कि वह जम्मू के लिए काम कर रहे हैं इसलिए मैं उनका समर्थन करता हूं।” उन्होंने कहा, “अब चूंकि जम्मू की खातिर राणा नेकां से अलग हो गए हैं इसलिए मैं भी पार्टी में नहीं रह सकता और मैं राणा का समर्थन करता हूं.”
देवेंद्र सिंह राणा भी छोड़ चुके हैं नेशनल कॉन्फ्रेंस
राणा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के छोटे भाई हैं और उन्होंने पूर्व मंत्री एस एस सलाथिया के साथ 10 अक्टूबर को नेकां की सदस्यता छोड़ दी थी. इन दोनों नेताओं ने अगले दिन दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. राणा नेकां के प्रांतीय अध्यक्ष थे. अजीज ने कहा कि वह “राणा के पीछे चट्टान की तरह खड़े रहेंगे” क्योंकि जम्मू के लिए उनका योगदान लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है.
कई जगह पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
आतंकवादी घटनाओं को लेकर कई जगह पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन वहीं जम्मू-कश्मीर में हाल में आतंकवादियों द्वारा आम नागरिकों की हत्या के खिलाफ कई राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने सोमवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया. भाजपा की युवा शाखा, शिवसेना, डोगरा फ्रंट, जगती फ्रंट और बजरंग दल समेत कई संगठनों ने जम्मू के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन किए. इस महीने घाटी में आतंकवादियों द्वारा अब तक 11 आम नागरिकों की हत्या की जा चुकी है. भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने भारत में आतंकवाद का समर्थन करने और उसे बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया.
Zee Salaam Live Tv