मेडल लेकर वतन लौटीं PV Sindhu, एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ जोरदार स्वागत, देखिए Video
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam956777

मेडल लेकर वतन लौटीं PV Sindhu, एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ जोरदार स्वागत, देखिए Video

Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक खेलों के नौवें दिन सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले गए मुकाबले में चीन की ही बिंग जियाओ को सीधे गेम में 21-13, 21-15 से शिकस्त से दो-चार किया था.

पीवी सिंधु और उनके कोच को भारत लौटने पर इस्तकबाल किया गया.(ANI)

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक खेलों (Tokyo Olympics 2020) में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) वापस भारत लौट आई हैं. टोक्यो से लौटने पर नई दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका और उनके कोच का ज़ोरदार इस्तकबाल हुआ.  दोनों को फूलों का गुलदस्ता पेश किया गया. साथ ही स्वागत के लिए ढोल-नगाड़े बजाए गए. 

पीवी सिंधु के आने की खबर मिलने पर बड़ी तादाद में मीडियाकर्मी भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे.  यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'मैं बहुत खुश हूं. मैं बैडमिंटन एसोसिएशन समेत सभी का मुझे सपोर्ट करने और हौसला बढ़ाने के लिए बहुत शुक्रगुज़र हूं. यह बहुत खुशी का पल है. इसके बाद सीआईएसएफ की हिफाजत में पीवी सिंधु को एयरपोर्ट से बाहर लाया गया. 

गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक खेलों के नौवें दिन सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले गए मुकाबले में चीन की ही बिंग जियाओ को सीधे गेम में 21-13, 21-15 से शिकस्त से दो-चार किया था. इस मुकाबले में सिंधु ने चीन की खिलाड़ी के खिलाफ पहला सेट आसानी के साथ जीता, लेकिन दूसरे सेट में उन्हें जीतने के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी.

ये भी पढ़ें: रैपर हनी सिंह के खिलाफ पत्नी शालिनी ने दर्ज कराया घरेलू हिंसा का केस, कोर्ट ने जारी किया नोटिस

 

भारत को लगातार तीसरे ओलिंपिक में हासिल हुआ बैडमिंटन में मेडल
इस बार सिंधु के मेडल के साथ ही भारत ने बैडमिंटन में ओलिंपिक पदक की हैट्रिक पूरी की. साइना नेहवाल लंदन 2012 खेलों में कांस्य मेडल के साथ ओलिंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बनी थी जबकि इसके चार साल बाद सिंधु ने रियो में सिल्वर मेडल जीता था.

Zee Salaam Live TV:

Trending news