Rahul Gandhi Flying Kiss: स्मृति ईरानी ने एक बार फिर बोला कांग्रेस पर हमला, कही बड़ी बातें
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1832488

Rahul Gandhi Flying Kiss: स्मृति ईरानी ने एक बार फिर बोला कांग्रेस पर हमला, कही बड़ी बातें

Smriti Irani Attacked Rahul Gandhi over Flying Kiss Issue: एक बार फिर यूनियन मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने किस वाले मामले को लेकर राहुल गांधी पर हमला बोला है. पढ़ें पूरी खबर

Rahul Gandhi Flying Kiss: स्मृति ईरानी ने एक बार फिर बोला कांग्रेस पर हमला, कही बड़ी बातें

Smriti Irani Attacked Rahul Gandhi over Flying Kiss Issue: यूनियन मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने एक बार फिर 'पार्लियामेंट में किस' वाले मामले को लेकर राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास संसद में आचरण करने की शालीनता नहीं थी.' एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना हमला बोला है. स्मृति इरानी ने कहा कि संसद के हाल ही में खत्म हुए मानसून सेशन के दौरान गांधी परिवार का कथित "फ्लाइंग किस" "घृणित व्यवहार" था और यह घटना उनके या किसी दूसरी महिला सांसद के लिए नहीं बल्कि उनके लिए शर्म की बात है.

क्या बोलीं स्मृति ईरानी?

स्मृति ईरानी ने कहा- “गांधी परिवार के किसी व्यक्ति को संसद में रुचि नहीं हो सकती है, लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि एक महिला कैबिनेट मंत्री जो अब वहां होती है, उसे बात करनी होगी कि उस व्यक्ति ने ऐसा क्यों किया? मैं क्यों? यह उनके लिए शर्म की बात थी... न कि मेरे लिए, न ही किसी अन्य महिला के लिए.' इसके साथ ही जब स्मृति ईरानी से राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा- "प्रतिद्वंद्विता बराबर वालों के बीच होती है, वह अपनी पार्टी के मालिक हैं. मैं अपनी पार्टी (भाजपा) की कार्यकर्ता हूं."

क्या है फ्लाइंग किस मामला

लोकसभा में नो-कॉन्फिडेंस मोशन में डिबेट के दौरान राहुल गाधी पर बीजेपी ने आरोप लगाया कि उन्होंने स्मृति ईरानी की ओर फ्लाइंग किस किया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा था. हालांकि इस वीडियो में राहुल लोकसभा स्पीकर की ओर फ्लाइंग किस करते नजर आ रहे थे. इस मामले को स्मृति ईरानी ने पार्लियामेंट में जवाब देने के दौरान उठाया और नाम लिए बिना इस व्यव्हार को मिसोजिनिस्ट (नारी द्वेशी) करार दिया. इसके साथ ही कहा कि ऐसा मामला आज तक पार्लियामेंट में पेश नहीं आया है.

कांग्रेस ने कही ये बात

वहीं कांग्रेस ने इस मामले में राहुल गांधी  का बचाव किया और कहा कि बीजेपी मणिपुर मामले में डिबेट करने के लिए तैयार नहीं है. इस वजह से वह ये कर रही है. ये मामला पेश आने के बाद बीजेपी लीडर्स ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की और राहुल गांधी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की.

Trending news