Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में किसान को दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे हुए एक महीना हो गया है. इस दौरान किसानों के पक्ष में कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भी धरने में शिरकत की है. यहां तक कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को किसानों की हिमायत 2 करोड़ लोगों के हस्ताक्षर सौंपे हैं और केंद्र सरकार पर भी हमला किया. लेकिन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस वर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो किसानों को लेकर बयान दे रही हैं.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,"किसानों को उनके अधिकारों से महरूम करने वाली कांग्रेस खुद कहती थी कि बाजार को बिचौलिया आज़ाद होना चाहिये और आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने ये कदम उठाया है तो वह किसानों को भ्रमित कर उन्हें पुनः बिचौलियों की दया पर जीने देना चाहती है. इनकी कथनी और करनी में बड़ा अंतर है.
किसानों को उनके अधिकारों से वंचित करने वाली कांग्रेस स्वयं कहती थी कि बाजार को बिचौलिया मुक्त होना चाहिये।
आज जब PM @NarendraModi जी की सरकार ने ये कदम उठाया है तो वह किसानों को भ्रमित कर उन्हें पुनः बिचौलियों की दया पर जीने देना चाहती है। इनकी कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। pic.twitter.com/QaZNEDnPbD
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) December 24, 2020
वीडियो में सोनिया गांधी कहती हुई दिखाई दे रही हैं,"होता ये है कि किसानो की पैदावार सस्ते से सस्ते दामों पर खरीदी जाती है और बाज़ार में महंगे से महंगे दामों पर बेची जाती है." सोनिया आगे कहती हैं,"मैं पूछना चाहती हूं कि क्या किसानों को उनकी पैदावार की सही कीमत उन्हें मिले? क्या शहर में आम किसान का ये हक नहीं बनता है कि रोज मर्रा की जरूरत की चीज़ें उन्हें भी सही दाम पर मिले. ये सब संभव होगा, ये तभी संभव होगा जब किसान बिना किसी बिचोलिये के अपनी पैदावार शहर तक पहुंचा सके."
रास्ते में बीमार हुई महिला, मुस्लिम कॉन्सटेबल ने कमर पर लादकर कराए मंदिर के दर्शन, देखिए PHOTOS
Zee Salaam LIVE TV