बेहद खास है Republic Day 2023 Parade: ब्रिटेन की जगह कानपुर और जबलपुर की दिखेगी ताकत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1544667

बेहद खास है Republic Day 2023 Parade: ब्रिटेन की जगह कानपुर और जबलपुर की दिखेगी ताकत

Republic Day Parade 2023 में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. हम आपको इस खबर में बताएंगे कि मेड इन इंडिया तोप के अलावा क्या-क्या देखने को मिलेगा. 

बेहद खास है Republic Day 2023 Parade: ब्रिटेन की जगह कानपुर और जबलपुर की दिखेगी ताकत

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस 2023 पूरे देश में मनाया जा रहा है. इस मौके पर सबसे बड़ा प्रोग्राम राजधानी दिल्ली में होता है. इस बार दिल्ली का प्रोग्राम पिछले प्रोग्राम्स से बेहद अलग है. क्योंकि कई नई झांकियां होंगी, साथ ही काफी कुछ स्वदेशी भी देखने को मिलेगा. आज दुनिया भारतीय फौज की ताकत देखेगी. दिल्ली में शुरू होने वाले प्रोग्राम का आगाज़ साढ़े 10 बजे होगा. नीचे देखिए इस बार क्या-क्या अलग होने वाला है. 

मेड इन इंडियो तोपों की सलामी:
अब तक हम लोग ब्रिटिश तोपों से 21 तोपों की सलामी देते आए हैं लेकिन इस बार परेड में भारत में बनी 105 मिमि इंडियन फील्ड तोपों से सलामी दी जाएगी. जो उत्तर प्रदेश कानपुर और  जबलपुर ने मिलकर बनाई हैं. इससे पहले तक ब्रिटिश गन 25 पाउंडर आर्टिलरी से सलामी दी जाती थी. 

नौसेना को लीड करेगी महिला अफसर:
Republic Day 2023 इसलिए भी खास होने जा रहा है क्योंकि नौसेनी की टुकड़ी को इस बार महिला अफसर लीड करने जा रही हैं. नौसेना का अफसर का नाम दिशा अमृत है. 

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की झांकी:
Republic Day 2023 Parade में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) क झांकी भी देखने को मिलेगी. यह पहला मौका है जब रिपब्लिक डे परेड में एनसीबी की झांकी निकलेगी. 

अग्निवीरों की टुकड़ी भी होगी मौजूद:
देश में अग्निवीरों को लेकर काफी बवाल हुआ था लेकिन इस बार की परेड में अग्निवीरों को खासा मकाम दिया गया है. रिपब्लिक डे परेड 2023 में अपनी ताकत दिखाएगी. 

गरुण कमांडो भी दिखाएंगे ताकत:
इंडियन एयरफोर्स की स्पेशल घातक फोर्स 'गरुण कमांडो' भी इस रिपब्लिक डे परेड का हिस्सा होंगे. इस फोर्स को साल 2004 में बनाया गया था. इस फोर्स की ट्रेनिंग सबसे मुश्किल ट्रेनिंग्स में से एक है. यह फोर्स 72 हफ्तों में ट्रेंड की जाती है. 

कुल 23 झांकियां होगीं: 
गणतंत्र दिवस 2023 के मौके पर 23 झांकियां देखने को मिलेंगी. इनमें 17 झांकियां राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की होंगी. वहीं 5 झांकियां मंत्रालयों और विभागों से जुड़ी होंगी.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news