Trending Photos
नई दिल्ली: हिंदुस्तान में खेल की दुनिया के सबसे बड़ा अवार्ड "राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड" (Rajiv Gandhi Khel Ratna Award) के लिए हिंदुस्तानी क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा का नाम दिया गया है. रोहित के अलावा खातून पहलवान विनेश फोगट, टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा और साल 2016 के पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मरियप्पन थांगावेलु को भी इस अवॉर्ड के लिए नोमिनेट किया गया है.
Cricketer Rohit Sharma and wrestler Vinesh Phogat among four sportspersons picked for Rajiv Gandhi Khel Ratna by awards selection committee
— Press Trust of India (@PTI_News) August 18, 2020
बता दें कि नेशनल स्पोट्स अवॉर्ड के इंतेखाब कमेटी के ज़रिए इन नामों पर मंजूरी दी जा चुकी है. अब मरकज़ी वज़ारते खेल से इनके नामों पर रस्मी तौर पर मुहर लगाई जाएगी. जिसके बाद इन सभी खिलाड़ियों को सद्रे जम्हूरिया के हाथों खेल रत्न पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा.
TT player Manika Batra and Paralympic gold-medallist Mariyappan Thangavelu also recommended for Khel Ratna by awards selection committee
— Press Trust of India (@PTI_News) August 18, 2020
बता दें कि हिंदुस्तानी क्रिकेटर्स में रोहित शर्मा से पहले यह अवार्ड 3 खिलाड़ियों को मिल चुका है. जिनमें सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली शामिल हैं. यहां यह काबिले ज़िक्र है कि साल 2019 में रोहित शर्मा के बेहद खास रहा है. पिछले साल उन्होंने वनडे में कुल 1,490 रन बनाए थे, जिसमें 7 सेंचुरियां शामिल थीं. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मंच वर्ल्ड कप में गुज़िश्ता साल रोहित शर्मा ने 5 सेंचुरियां लगाईं थी जोकि एक खास रिकॉर्ड है.
Zee Salaam LIVE TV