RSS: संघ नेता ने कहा पाकिस्तान को भूखा नहीं मरने देंगे, भारत इस बात का कर रहा है इंतजार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1585067

RSS: संघ नेता ने कहा पाकिस्तान को भूखा नहीं मरने देंगे, भारत इस बात का कर रहा है इंतजार

RSS: संघ के सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल का बयान आया है. जिसमें वह पाकिस्तान को मदद करने की बात करते दिख रहे हैं. उनका कहना है कि भारत सर्वे भवन्तु सुखिनः.पर विश्वास रखता है, यानी पूरी दुनिया एक परिवार की तरह है.

RSS: संघ नेता ने कहा पाकिस्तान को भूखा नहीं मरने देंगे, भारत इस बात का कर रहा है इंतजार

RSS: पाकिस्तान इस वक्त बुरी स्थिती से जूझ रहा है. देश की मईशत यानी आर्थिक स्थिती से जूझ रहा है. इसके बीच आरएसएस के सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि भारत और पाकिस्तान की मदद करनी चाहिए. उनका एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह पाकिस्तान की आर्थिक स्थिती के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. उनका मंच पर खड़े होकर एक संदेश है कि पाकिस्तान हो या अमेरिका भारत के लिए सभी एक समान हैं

पाकिस्तान को लेकर क्या बोले कृष्ण गोपाल

कृष्ण गोपाल कहते हैं कि भारत की धरती से एक वाक्य पैदा हुआ, वह है- सर्वे भवन्तु सुखिनः. अमेरिका में जो है वह भी सुखी हो, पाकिस्तान में जो रह रहे हैं जो हमें दिन रात गाली देते हैं वह भी सुखी हों. पाकिस्तान में आटा 250 रुपये किलोग्राम हो गया. हमें दुख होता है. भारत 25-50 लाख टन गेंहू उन्हें दे सकता है. लेकिन वह मांगते ही नहीं हैं. भारत के पास सरप्लस गेहूं हैं, दे सकता है, लेकिन वह आने नहीं देते. 

कृष्ण गोपाल ने कहा- 70 साल पहले हमारे साथ ही थे. इतनी दूरी का क्या फायदा? ये यही देश है जो सर्वे भवन्तु सुखिनः बोलता है. इंग्लैंड, जर्मनी, अमेरिका आदि के लोग ये वाक्य नहीं बोलते हैं. वह हमेशा अपना भला चाहते हैं. लेकिन भारत की धर्ती पर कोई भी है. फिर वह चाहे जैन है, बौध है, सिख है, वह वैष्णव है, जंगल में रहने वाला है, वह चाहे कोई भी है, वोह सर्वे भवन्तु सुखिनः के बगौरा अधूरा रह जाता है.

कर्ज पर जी रहा है पाकिस्तान

आपको जानकारी के लिए बता दें पाकिस्तान इस वक्त कर्ज पर जिंदा है. यूएई, के बाद पाक ने चाइना से उधार लिया है. अब आईएमएफ के जरिए भी देश को पैसा मिलने वाला है. पाकिस्तान में महंगाई आसमान छू रही है. दाल, आटा चावल, गेंहू, मीट और दूसरा जरूरी सामान 200-300 किलोग्राम के आंकड़े को पार कर रहा है. देश में पेट्रोल खत्म होता जा रहा है. कई पेट्रोल पंप पूरी तरह से ठप हो गए हैं. 

Trending news