Sambhal: संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब उन्हें प्रशासन ने अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया है. पूरी खबर पढ़ें,
Trending Photos
Sambhal: संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. अब उनके सामने एक और नहीं मुसीबत आ खड़ी हुई है. दरअरसल घर पर अवैध निर्माण के मामले में उन्हें नोटिस थमाया गया है. इससे पहले उनके खिलाफ बिजली चोरी और संभल में हिंसा भड़काने के मामले में केस दर्ज किया जा चुका है. समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर्रहमान के दीपा सराय इलाके में जो घर है उस पर यह नोटिस भेजा गया है.
यह तीसरी बार है जब जिया उर रहमान बर्क को किसी मामले में नोटिस भेजा गया है. घर के अवैध निर्माण को लेकर जारी इस नोटिस के बाद उम्मीद की जा रही है कि उनके घर पर बुलडोजर भी चल सकता है. उन्हें इस नोटिस का जवाब देना होगा. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के तौर पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
संभल के सांसद की मुश्किलें हिंसा के बाद से बढ़ती दिख रही हैं. उनका दो और मामलों में नाम आ चुका है. संभल में हिंसा मामले में जिया उर रहमान बर्क पर इल्जाम है कि उन्होंने लोगों को भड़काने का काम किया, जिसके बाद हिंसा हुई. वहीं दूसरा मामला बिजली चोरी है, बर्क पर इल्जाम है कि उन्होंने कनेक्शन के लोड से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल किया. इस मामल में एफआईआर भी दर्ज की चुकी है.
बता दें संभल में हिंसा 24 नवंबर को हुई थी. 19 नवंबर को कोर्ट के आदेश के बाद सर्वे टीम शाही मस्जिद पहुंची. लेकिन, सर्वे पूरा नहीं हो सका. इसके बाद 24 नवंबर को बाकि का बचा सर्वे करने का दिन मुकर्रर किया गया. लेकिन जैसे ही सर्वे टीम सर्वे के बाद मस्जिद से निकली तो दंगा हो गया. इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए.