Shaina NC on Arvind Sawant: शाइना एनसी शिवसेना (शिंदे गुट) के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं. सावंत से जब शाइना के मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की संभावना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की है.
Trending Photos
Shaina NC on Arvind Sawant: शिवसेना नेता शाइना एनसी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने आज यानी 1 नवंबर को शिवसेना नेता शाइना एनसी पर लैंगिक भेदभाव वाली टिप्पणी. जिसके बाद शाइना एनसी ने अरविंद सावंत पर पलटवार किया है. अरविंद सावंत की टिप्पणी की निंदा करते हुए शाइना एनसी ने कहा, "मैं एक महिला हूं, 'माल' नहीं."
साइना एनसी ने क्या कहा?
उन्होंने कहा कि ऐसा कहना अरविंद सावंत और उनकी पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है. क्या उन्हें लगता है कि मुंबा देवी में हर महिला माल है? ये लोग एक महिला का सम्मान नहीं कर सकते. आप सियासत में एक काबिल महिला को माल कहते हैं. अब आप मुश्किल में पड़ जाएंगे. क्योंकि आपने एक महिला को माल कहा है. मैं इस मामले में कार्रवाई करूं या नहीं, लेकिन जनता उन्हें जरूर दुखी करेगी.
मोदी की तारीफ
शाइना एनसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की महिला सशक्तिकरण की दिशा में उज्ज्वला योजना, लड़की बहन योजना और दूसरे कई पहलों के लिए तारीफ की. उन्होंने कहा, "हमारे पास ऐसे नेता हैं जो महिलाओं का सम्मान करते हैं. हमारी अध्यक्ष द्रौपदी मुर्मू एक आदिवासी महिला हैं, जो देश के लिए गर्व की बात है."
शरद पवार पर शाइना एनसी का हमला
शाइना एनसी एमवीए के दूसरे सीनियर नेताओं की चुप्पी पर भी सवाल उठाया. जब उन्होंने यह बयान दिया, तो सांसद अमीन पटेल मौजूद थे और हंस रहे थे. शरद पवार, उद्धव ठाकरे और संजय राउत जैसे नेता कहां हैं? वे इन टिप्पणियों की निंदा क्यों नहीं कर रहे हैं?" शिवसेना नेता ने शिवसेना (यूबीटी) नेता के खिलाफ उनकी अपमानजनक भाषा के लिए एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के लिए एक स्थानीय पुलिस स्टेशन का दौरा भी किया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, शाइना एनसी शिवसेना (शिंदे गुट) के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं. सावंत से जब शाइना के मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की संभावना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए पटेल की ओर इशारा करते हुए कहा कि यहां पे आयातित 'माल' नहीं चलेगा...यहां पे असली 'माल' चलता है, और वो है हमारे पास.