बहादुरी सुर्खियां बटोर रही शिवरानी का कहना है कि बस की रफ्तार बहुत तेज़ थी और अचानक वो नहर में जा गिरी, हर तरफ चीख-ओ-पुकार मची हुई थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में आज एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बस नहर में जा गिरी में अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे के बाद से एक लड़की की खूब तारीफ हो रही है. जिसकी वजह यह है कि जैसे ही इस लड़की को हादसे के बारे में पता चला तो यह लड़की फौरन वारदात वाली जगह पहुंची और बिना कुछ सोचे समझे नहर में कूद गई और लोगों की जान बचाने में लग गई.
यह भी पढ़ें: UP ऑनर किलिंग: पिता ने डेढ़ लाख रुपये देकर बेटी को जिंदा जलवाया
अपनी बहादुरी सुर्खियां बटोर रही शिवरानी का कहना है कि बस की रफ्तार बहुत तेज़ थी और अचानक वो नहर में जा गिरी, हर तरफ चीख-ओ-पुकार मची हुई थी. शिवरानी ने बताया कि लोगों की चीख-ओ-पुकार सुनते ही वो भागी और नहर में कूद गई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों और वीडियो के मुताबिक शिवरानी ने दो लोगों की जान बचाई है. जिनमें से एक लड़की थी और बुज़ुर्ग व्यकित थे. साथ ही शिवरानी का यह भी कहना है कि वो अन्य लोग जो इस हादसे में नहीं बच पाए उनकी मौत पर वो काफी दुखी है.
MP canal tragedy update: 7 bus passengers were rescued alive/swam to safety, out of which 2, including a girl and an elderly man were saved by a young village girl Shivrani. Local BJP MP Riti Pathak praises young Shivrani's life-saving feat. @NewIndianXpress @TheMornStandard pic.twitter.com/LgLnI2Tl0g
— Anuraag Singh (@anuraag_niebpl) February 16, 2021
यह भी पढ़ें: Rihanna ने भगवान गणेश का पेंडेंट पहनकर करवाया टॉपलेस फोटोशूट
लोगों के लिए मसीहा बनी लड़की का नाम शिवरानी बताया जा रहा है. राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shiv Raj Chouhan) ने शिवरानी की तारीफ करते हुए कहा,"परहित सरिस धर्म नहिं भाई'. बेटी शिवरानी के साहस को प्रणाम करता हूं, अपनी जान की परवाह न करते हुए इस बेटी ने सीधी में घटनास्थल पर नहर में छलांग लगाकर दो नागरिकों की जान बचाई है. मैं बेटी को धन्यवाद देता हूं. पूरे प्रदेश को आप पर गर्व है."
'परहित सरिस धर्म नहिं भाई'
बेटी शिवरानी के साहस को प्रणाम करता हूँ।
अपनी जान की परवाह न करते हुए इस बेटी ने सीधी में घटनास्थल पर नहर में छलांग लगाकर दो नागरिकों की जान बचाई है।
मैं बेटी को धन्यवाद देता हूँ। पूरे प्रदेश को आप पर गर्व है। https://t.co/MYvDHGQ5l1
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 16, 2021
बता दें कि मरने वालों में ज्यादातर स्टूडेंट्स शामिल हैं. जिनकी संख्या करीब 22 बताई जा रही है. ये सभी एग्ज़ाम देने के लिए सतना जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक 16 फरवरी को रेलवे, एनटीपीसी और नर्सिंग का एग्जाम था. जिसके लिए सतना और रीवा में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इसके अलावा नर्सिंग की छात्राओं का भी एग्जाम सतना में था
ZEE SALAAM LIVE TV