Shoaib Akhtar on Kapil Dev: विराट को टीम से बाहर निकालने को लेकर शोएब अख्तर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि विराट कोहली ने 70 शतक कोई खाला के आंगन या कैंडी क्रश मोबाइल गेम में नहीं लागाए हैं.
Trending Photos
Shoaib Akhtar on Kapil Dev: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट को कोहली के आलोचकों को कड़ा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि कोहली ने 70 इंटरनेशनल सेंचुरीज "खाला के आंगन" या "कैंडी क्रश वीडियो गेम" में नहीं लगाई हैं. आपको बता दें विराट कोहली काफी वक्त से खराब फॉर्म में चल रहे हैं. तभी से उन्हें टीम से बाहर करने करने की मांग की जा रही है. अब उनकी हिमायत में कई दिग्गज सामने आए हैं.
आपको बता दें विराट कोहली ने पिछले तीन सालों में एक भी इंटरनेशनल सेंचुरी नहीं लगाई है और वह लंबे वक्त से खराब फॉर्म में चल रहे हैं. जिसके बाद अब विराट कोहली को टीम से बाहर करने की मांग की जा रही है, जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव भी है. शोएब ने इसी बात को लेकर कहा है कि वह कपिल देव की बात का सम्मान करते हैं लेकिन खराब फॉर्म के चलते कोहली की तुलना किसी जूनियर प्लेयर से की नहीं जा सकती है. शोएब ने कहा कि वनडे में 43 और टेस्ट में 27 शतक बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है.
शोएब अख्तर ने कहा कि कपिल देव मेरे सीनियर हैं और उनकी एक सोच है और अपना विचार जाहिर करना सही बात है. मैं उनके ख्यालात की इज्जत करता हूं. शोएब अख्तर कहते हैं कि बतौर पाकिस्तानी में विराट कोहली की हिमायत कर रहा हूं. यह हिमायत इसलिए है क्योंकि उन्होंने 70 इंटरनेशनल सेंचुरीज बनाई हैं, और यह शतक खाला के आंगन या कैंडी क्रश खेलते हुए नहीं बनाई गईं हैं.
शोएब अख्तर ने कहा कि मुझे यह सुनकर दुख हुआ है कि विराट को बाहर करने की मांग चल रही है. वह कहते हैं- कोहली को टीम से बाहर करने की बातों को सुनकर मुझे हंसी आती है. वह पिछले 10 सालों में दुनिया के उमदाह बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने कोहली को सजेशन देते हुए कहा कि विराट को यह भूल जाना चाहिए वह कभी कप्तान थे. उन्हें सिर्फ बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.