West Bengal Elections 2021:Suvendu Adhikari इस मामले में Mamta Banerjee से हैं काफी आगे
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam865398

West Bengal Elections 2021:Suvendu Adhikari इस मामले में Mamta Banerjee से हैं काफी आगे

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को नंदीग्राम (Nandigram) से अपना नामांकन दाखिल किया.नामांकन दाखिल करते समय शुभेंदु अधिकारी ने अपनी संपत्ति के बारे में भी जानकारी दिया.

शुभेंदु अधिकारी

नंदीग्राम: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव ( (West Bengal Assembly Election 2021)) की सबसे हॉट सीट से चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के पास 80 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति है. शुक्रवार को उन्होंने चुनाव आयोग को इसकी जानकारी दी. हलफनामे के मुताबिक, शुभेंदु के पास 80 लाख 66 हजार 749.32 रुपए की संपत्ति है. उनकी चल संपत्ति 59 लाख 31 हजार 647.32 रुपए है. इसके अलावा उनके बैंक अकाउंट में 46 लाख 15 हजार 513.32 रुपए है. 

इतने रुपए है नकद
नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ ताल ठोक रहे भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी की आय 2019-20 में  115,715.00 रुपये थी. हलफनामें के मुताबिक, अभी उनके पास  50,000.00 रुपये नकद हैं और 5,45,000 रुपये की राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र जमाराशि तथा 7,71,165 रुपये का बीमा है.

46 लाख से ज्यादा की है अचल संपत्ति 
हलफनामे के मुताबिक शुभेंदु अधिकारी के पास भुखंड समेत 46,21,102 रुपये की अचल संपत्ति है. उन्होंने माना है कि उनके विरूद्ध आपराधिक मामले लंबित हैं. उन्होंने रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन की है. अधिकारी ने शुक्रवार को नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल किया. नंदीग्राम सीट पर मतदान एक अप्रैल को होगा.

Mamata Banerjee पर हमला या हुआ हादसा?, पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास नहीं है कार
 बता दें कि बंगाल के नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र से शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी खड़ी है. उन्होंने भी हाल ही में चल और अचल संपत्ति के बारे में जानकारी दी थीं. उनके पास महज़ 16.72 लाख रुपये की जायदाद है. उन्होंने बताया कि उनके पास कोई गाड़ी, घर या जमीन भी नहीं है. पिछले चुनाव के मुकाबले देखें तो सीएम ममता बनर्जी की जायदाद में कमी आई है. 

पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में  विधानसभा का चुनाव होने वाला है. पहले चरण में 30 सीटों पर 27 मार्च को मतदाता वोट डालेंगे. दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. नतीजों की घोषणा दो मई को होगी.

LIVE TV

Trending news