Mamata Banerjee पर हमला या हुआ हादसा?, पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam865347

Mamata Banerjee पर हमला या हुआ हादसा?, पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले में पर्यवेक्षकों की टीम ने चुनाव आयोग को एक रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. 

Mamata Banerjee पर हमला या हुआ हादसा?, पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Election 2021) से ठीक पहले प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee)  के साथ नंदीग्राम (Nandigram) में एक हादसा हो गया था. इस हादसे में तृणमूल सुप्रीमो गंभीर रूप से घायल हो गई  थीं. टीएमसी के नेताओं ने इस हादसे का ठीकरा भाजपा पर फोड़ा था. वहीं, इस मामले की जांच कर रही पर्यवेक्षकों की विशेष टीम ने शनिवार को निर्वाचन आयोग (Election Commission) को अपनी रिपोर्ट सौंपी. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मुख्यमंत्री ममता दुर्घटनावश घायल हुई थीं. 

क्या कहती है रिपोर्ट?
 निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक स्पेशल पुलिस पर्यवेक्षक विवेद दुबे और अजय नायक ने बताया कि सीएम ममता बनर्जी एक सड़क दुर्धटना में घायल हुई थीं. वे भारी सुरक्षा के बीच में थीं. पर्यवेक्षकों ने किसी तरह के हमले की आंशका को सिरे से खारिज कर दिया है. 

नंदीग्राम से चुनाव लड़ना ममता बनर्जी का मास्टरस्ट्रोक! जानिए कैसे BJP को हो सकता है नुकसान?

मुख्य सचिव के रिपोर्ट से असंतुष्ट है EC
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय (Alapan Bandopadhyay) ने भी चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंपी. उनके द्वारा सौंपी गई इस रिपोर्ट से चुनाव आयोग असंतुष्ट हैं. क्योंकि इस रिपोर्ट में टीएमसी प्रमुख को चोट कैसे लगी इस बात का जिक्र नहीं है. जबकि सीएम ने पत्रकारों के सामने दावा किया था कि चार से पांच लोगों ने जानबूझकर उनकी कार के दरवाजे को धक्का दिया था. जिसके बाद वह चोटिल हो गई थीं. वहीं, मुख्य सचिव की रिपोर्ट में ममता बनर्जी हादसे का शिकार हुई या उनपर हमला हुआ. इसका जिक्र रिपोर्ट में नहीं है. 

क्या DOG को भैंस का दूध पीते देखा है, वो भी इस अनोखे अंदाज में? देखिए VIDEO

क्या था मामला? 
चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव की ओर से भेजी गई रिपोर्ट को अधूरा बताया है. साथ ही उनसे विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि टीएमसी प्रमुख ने पंश्चिम बंगाल की नंदीग्राम विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. ऐलान के बाद पिछले दिनों नंदीग्रााम के बिरुलिया में चुनाव प्रचार के दौरान घायल हो गई थीं. ममता बनर्जी के बाएं टखने में गंभीर चोट आई थी. इस हादसे के बाद टीएमसी नेताओं ने भाजपा पर कथित रूप से हमला करवाने का आरोप लगाया था. 

LIVE TV

Trending news