Qatar Airways ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा 'कार्गो होल्ड में धुएं के खबर मिलने के बाद ऐसा किया गया'. ताजा जानकारी के मुताबिक विमान सुरक्षित कराची एयरपोर्ट पर उतर गया है और सभी यात्री सुरक्षित है.
Trending Photos
दिल्ली से दोहा जाने वाली फ्लाइट QR 579 Qatar Airways को तकनीकी कारणों से पाकिस्तान के कराची हवाई अड्डे के लिए डायवर्ट किया गया. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे. वहीं, Qatar Airways ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा 'कार्गो होल्ड में धुएं के खबर मिलने के बाद ऐसा किया गया'. ताजा जानकारी के मुताबिक विमान सुरक्षित कराची एयरपोर्ट पर उतर गया है और सभी यात्री सुरक्षित है. फिलहाल घटना की जांच हो रही है और यात्रियों को वापस दोहा ले जाने के लिए एक दूसरे फ्लाइट का इंतेजाम किया जा रहा है.
#UPDATE | Flight QR579 from Delhi to Doha on 21 March diverted to Karachi having declared an emergency due to indication of smoke detected in the cargo hold. Aircraft landed safely in Karachi where it was met by emergency services & passengers disembarked: Qatar Airways
— ANI (@ANI) March 21, 2022
यह भी पढ़े: बांग्लादेश में जहाज से टकराने के बाद नौका डूबी, 6 की मौत, VIDEO देख कांप उठेगी रूह
उमाशंकर सिंह ने ट्वीट कर बताया 'दिल्ली से दोहा जा रही कतर एयरलाइंस की उड़ान नम्बर QR579 को डायवर्ट कर कराची उतारा गया है. फ्लाइट में मौजूद यात्रियों के अनुसार टेक्निकल ग्लिच बताकर इमरजेंसी लैंडिंग की गई है'
दिल्ली से दोहा जा रही क़तर एयरलाइंस की उड़ान नम्बर QR579 को डायवर्ट कर कराची उतारा गया है। सवार यात्री के मुताबिक़ टेक्निकल ग्लिच बताकर इमरजेंसी लैंडिंग की गई है। pic.twitter.com/j7dNIu9XiK
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) March 21, 2022
वहीं एक और यात्री रमेश रालिया ट्वीट कर कहा 'कई लोगों की दोहा से कनेक्टिंग फ्लाइट है लेकिन उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि विमान कराची से कब उड़ान भरेगा'. यात्री रमेश रालिया ने कहा 'दिल्ली से सोमवार तड़के 3.50 बजे फ्लाइट ने उड़ान भरी थी सुबह 5.30 बजे इसने कराची में लैंड किया.
@qatarairways - plz take note that none of your representatives is here to attend the passengers since 5:30 am (now 9 am local time) or at least tell them status update - why the flight was landed here and when will be the next flight! @umashankarsingh #QR579 https://t.co/pgzwJzOhQL
— Dr. Ramesh Raliya (@rameshraliya) March 21, 2022
इसके बाद सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतारा गया और एयरपोर्ट पर ही इंतजार करने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा कि सुबह 9 बजे तक जानकारी नहीं दी गई थी कि उड़ान कब शुरू होगी'.