लाल किले पर झंडा फहराने वाले नौजवान की हुई पहचान, तरनतारन का रहने वाले है जुगराज
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam836560

लाल किले पर झंडा फहराने वाले नौजवान की हुई पहचान, तरनतारन का रहने वाले है जुगराज

परिवार ने जुगराज के किसी भी खालिस्तानी मूवमेंट के साथ संबंध होने की बात से इनकार किया है.

लाल किले पर झंडा फहराने वाले नौजवान की हुई पहचान, तरनतारन का रहने वाले है जुगराज

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में हुए ट्रैक्टर मार्च के दौरान लाल किले पर झंडा फहराने वाले नौजवान की शिनाख्त हो गई है. लाल किले पर झंडा फहराने वाले शख्स के नाम जुगराज सिंह है. वह पंजाब के जिला तरनतारन के नज़दीक एक गांव का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें: लव जिहाद: नाबालिग से रेप के बाद फरार हुआ बेटा, पिता ने कहा- मुझसे करादो निकाह

जुगराज सिंह के परिवार में उसकी मां, उसके पिता, दादा-दादी के अलावा 3 बहन हैं. जिनमें से 2 बहनों की शादी हो चुकी है. जुगराज सिंह के परिवार के मुताबिक वह दिहाड़ी दार मज़दूर है. परिवार के पास 2 एकड़ जमीन है जिस पर वह खेती करते हैं और उन पर 5 लाख का कर्ज भी है.

यह भी पढ़ें: रिश्तेदारों से मिलने पहुंच गई पाकिस्तान, भुगतनी पड़ी 18 साल की जेल, अब हुई घर वापसी

fallback

परिवार ने जुगराज के किसी भी खालिस्तानी मूवमेंट के साथ संबंध होने की बात से इनकार किया है. उनका कहना है कि उन्हें टीवी में देखकर पता चला कि लाल किले पर झंडा जुगराज ने लगाया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: पुलिस ने 200 लोगों को लिया हिरासत में, योगेंद्र यादव समेत 22 पर हुई ये कार्रवाई

 

fallback

उन्होंने यह भी बताया कि यह झंडा कोई स्पेशल बनवाकर नहीं ले जाया गया. ये वही झंडा है जो आम ट्रैक्टरों पर किसानों ने लगाए हुए थे. उन्होंने यह भी बताया कि जुगराज को इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं है कि यहां झंडा कब फहराया जाता है और कौन फहराता है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news