Coronavirus: दुनिया के सबसे बड़े कार्गो प्लेन ने भारत की मदद के लिए UK से भरी उड़ान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam897111

Coronavirus: दुनिया के सबसे बड़े कार्गो प्लेन ने भारत की मदद के लिए UK से भरी उड़ान

ब्रिटिश सरकार की जानिब से इस बात जानकारी दी है. साथ ही सरकार ने यह भी कहा कि इस मुश्किल समय में यूके भारत के साथ खड़ा है

Coronavirus: दुनिया के सबसे बड़े कार्गो प्लेन ने भारत की मदद के लिए UK से भरी उड़ान

नई दिल्ली: भारत में कोरोना की दूसरा लहर भारी तबाही मचाई हुई है. ऐसे में भारत की मदद के लिए देश आगे आए हैं. इस के तहत में उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट से तीन 18 टन के ऑक्सीजन जेनरेटर और 1,000 वेंटिलेटर के साथ दुनिया के सबसे बड़े कारगो प्लेन (Largest Cargo Plane) ने भारत के लिए उड़ान भर दी.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस की शिकार हुईं Kangana Ranaut, कहा- नष्ट कर दूंगी

ब्रिटिश सरकार की जानिब से इस बात जानकारी दी है. साथ ही सरकार ने यह भी कहा कि इस मुश्किल समय में यूके भारत के साथ खड़ा है. इस दौरान उत्तरी आयरलैंड के स्वास्थ्य मंत्री रोबिन स्वान बेलफास्ट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम कोरोना से जंग में भारत को हरसंभव मदद और समर्थन प्रदान करें.

यह भी पढ़ें: सपना ने सुनाई दुख भरी कहानी: पिता की मौत ने बदल दी थी जिंदगी, लोगों से सुनीं गंदी-गंदी बातें

बता दें कि 18 टन का हर ऑक्सीजन जनरेटर एक मिनट में 500 लीटर ऑक्सीजन जनरेट करने की सलाहियत रखता है. ऐसे में भारत में चल रही ऑक्सीजन की किल्लत में यह बेहद कारगर साबित होंगे. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news