CM अमरिंदर सिंह को मिली संजीवनी, पंजाब में आप के तीन बागी विधायक कांग्रेस में शामिल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam912811

CM अमरिंदर सिंह को मिली संजीवनी, पंजाब में आप के तीन बागी विधायक कांग्रेस में शामिल

सुखपाल खैरा, पिरमल सिंह खालसा और जगदेव सिंह कमालू इन तीनों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह और सांसद परनीत कौर की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया 

 

कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ आम आदमी पार्टी के बागी नेता सुखपाल खैरा, पिरमल सिंह खालसा और जगदेव सिंह कमालू

चंडीगढ़ः घरेलू सियासी संकट से जूझ रहे पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बार फिर अपनी सियासी सूझ-बूझ का मुजाहिरा करते हुए सूबे में पार्टी को मजबूती देने की नियत से आप के तीन बागी विधायकों को कांग्रेस में शामिल करा लिया है. आम आदमी पार्टी के इन बागी विधायकों में सुखपाल खैरा, पिरमल सिंह खालसा और जगदेव सिंह कमालू शामिल हैं.  पंजाब कांग्रेस के ऑफ़फिशियल फेसबुक पेज पर पार्टी ने आाप के इन बागी नेताओं की अमरिंदर सिंह के साथ तस्वीर समेत उनके कांग्रेस का दामन थामने की खबर दी है. कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ आम आदमी पार्टी के तीनों बागी विधायक हेलीपैड पर दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि कैप्टन के दिल्ली दौरे पर जाने के पहले सुखपाल खैरा, पिरमल सिंह खालसा और जगदेव सिंह कमालू ने सांसद परनीत कौर की मौजूदगी में हेलीपैड पर कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात के बाद कांग्रेस का दामन थाम लिया है. 

कैप्टन की खुद दिल्ली में होनी है पेशी 
गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह खुद पार्ठी के अंदरूनी कलह और बगावत से परेशान हैं. पंजाब में पार्टी के दूसरे लाइन के नेता उनसे खफा चल रहे हैं. कैप्टन का नेतृत्व उन्हें पसंद नहीं आ रहा है और इसकी शिकायत वे पार्टी आला कमान सोनिया गांधी तक कर चुके हैं. पार्टी की राज्य ईकाई में अंदरूनी कलह को सुलझाने के लिए कांग्रेस आला कमान ने तीन सदस्यीय पार्टी पैनल का गठन किया है, जिनसे मिलने के लिए कैप्टन को आज दिल्ली जाना हैं.

अमरिंदर ने चल दिया दाव 
कांग्रेस राज्य ईकाई के एक वर्ग ने तर्क दिया है कि अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं जीता जा सकता. विधायक इस बात को लेकर परेशान हैं कि पिछले साढ़े चार साल में सरकार के जरिए किए गए ज्यादातर वादे पूरे नहीं हो सके हैं. ऐसे में देही इलाकों के वोटर्स के गुस्से का सामना नेताओं को करना पड़ रहा है. वहीं अमरिंदर सिंह का आप के बागी विधायकों को पार्टी में शामिल कराने से निश्चित तौर पर पार्टी में उनका कद बढ़ेगा और उनकी पूछ बढ़ेगी. जानकार बता रहे हैं कि कैप्टन सियासत के एक मंझे खिलाड़ी हैं. इसलिए दिल्ली दरबार में हाजिरी के पहले ही उन्होंने अपने फेवर में माहौल बना लिया है. 

Zee Salaam Live Tv

Trending news