राजधानी दिल्ली और यूपी में आज भी बारिश रहेगी. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. उत्तर- प्रदेश में काफी टाइम से सूखा और चिलमिलाती धूप देखने को मिल रही थी लेकिन अब बारिश के चलते यूपी की जनता को थोड़ी राहत नसीब हुई है. हालांकि यही बारिश कई इलाकों के लिए आफत भी बन गई है.
Trending Photos
Today's Weather Update: राजधानी दिल्ली और यूपी में आज भी बारिश रहेगी. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. उत्तर- प्रदेश में काफी टाइम से सूखा और चिलमिलाती धूप देखने को मिल रही थी लेकिन अब बारिश के चलते यूपी की जनता को थोड़ी राहत नसीब हुई है. हालांकि यही बारिश कई इलाकों के लिए आफत भी बन गई है. कहीं सड़कों पर जलभराव हो गया तो कई जगह से मकान गिरने की खबरें सामने आ रही है. इसके चलते गाजियाबाद नोएडा के अलावा उन्नाव, सीतापुर, फर्रुखाबाद इटावा व अलीगढ़ तथा मेरठ समेत कई जिलों में शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. हालांकि शनिवार सुबह के वक्त बारिश बंद रही, लेकिन संभावना है कि दोपहर तक एक बार फिर तेज़ बारिश हो सकती है. इसी के मध्य नज़र मौसम विभाग ने शनिवार को एक बार फिर से येलो अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें: अकाल और भुखमरी की कगार पर खड़ी है दुनिया; UNO ने पूंजीपतियों से दान की अपील की
जहां एक तरफ ये बारिश मुसीबत का सबब बनी हुई है वहीं दूसरी ओर बारिश किसानों के चेहरों पर खुशी ले आई है. यूपी के कई इलाके अबतक सूखे की चपेट में थे. ऐसे में किसानों के लिए अपनी फसल को संभाल कर रखा पाना काफी मुश्किल हो रहा था लेकिन अब लगातार बारिश से किसानों की मुश्किल को आसान कर दिया है.
शुक्रवार के दिन भारी बारिश हुई. बारिश के साथ-साथ भयानक बिजली भी कड़की. कई इलाकों में बिजली गिरने की खबरें सामने आई जिसमें प्रयागराज के करछना इलाके में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. वहीं बहादुरगंज इलाके में बड़ा दारा की शाही मस्जिद के गुंबद पर बिजली गिरी जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कीडगंज में भी एक मकान पर बिजली गिरी और इलाहाबाद हाईकोर्ट की छत पर बिजली गिरने की खबर भी सामने आई है.
इसी तरह की और ख़बरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.