जयपुर में निर्माणाधीन इमारत हुई धाराशायी, इलाके में मचा हड़कंप, 6 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2406152

जयपुर में निर्माणाधीन इमारत हुई धाराशायी, इलाके में मचा हड़कंप, 6 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

Building Collapse In Jaipur: राजधानी जयपुर में एक दो मंजिला अंडर कंस्ट्रक्शन इमारत अचानक भरभरा गिर गई. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में बिजली काट दी गई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और सिविल डिफेंस टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है.

 

जयपुर में निर्माणाधीन इमारत हुई धाराशायी, इलाके में मचा हड़कंप, 6 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

Rajasthan news: जयपुर के जवाहर नगर इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ. यहां मामा की होटल के पास गुरुवार, 29 अगस्त रात करीब 8.30 बजे एक अंडर कंस्ट्रक्शन इमारत भरभरा कर गिर गई. बताया जा रहा है कि अचानक हुए हादसे में मलबे के अंदर करीब 6 लोगों के दबने की आशंका है.

हादसे की जानकारी मिलते ही सिविल डिफेंस और पुलिस की टीमें फौरन मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य मे जुट गईं. इसके अलावा घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन भी मौजूद है और मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है. पुलिस को स्थानीय लोगों की भीड़ को देखते हुए आसपास के क्षेत्र को घेर लिया है, ताकि बचाव कार्यों में किसी भी तरह की रुकावट न आए.

fallback

कंस्ट्रक्शन कार्य में लापरवाही की आशंका
वहीं, प्रशासन ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त संसाधनों को भी बुलाया है. हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में कंस्ट्रक्शन कार्य में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है. घटना की खबर सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया है. 

प्रशासन ने स्थानीय लोगों से की ये अपील 
वहीं, सिविल डिफेंस और पुलिस की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. पुलिस के एक अफसर ने बताया कि हादसे की  गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त संसाधन बुलाए जा गए हैं. पुलिस ने बताया कि घटना किस वजह से हुई इसका भी पता लगाया जा रहा है, लेकिन प्रारंभिक में निर्माण कार्य में लापरवाही की आशंका है.  प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे घटनास्थल से दूर रहें और रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा न डालें. फिलहाल, स्थिति कंट्रोल में है और बचाव कार्य तेजी से जारी है.

Trending news