इससे पहले जारी किए गए आदेश के मुताबिक 24 अप्रैल से उत्तर प्रदेश बोर्ड एग्जाम का आगाज होना थी लेकिन पंचायत चुनावों की वजह से तारीखें में बदलाव यह हुआ उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 चार चरणों में होने वाले हैं.
Trending Photos
UP Board Exam New Date Sheet: उत्तर प्रदेश बोर्ड एग्जाम की नई तारीखों का ऐलान हो चुका है. जानकारी के मुताबिक 10वीं की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होकर 25 मई तक चलेंगी. वहीं 12वीं की परीक्षाएं भी 8 मई से शुरू होकर 28 मई को खत्म होगीं.
इससे पहले जारी किए गए आदेश के मुताबिक 24 अप्रैल से उत्तर प्रदेश बोर्ड एग्जाम का आगाज होना था लेकिन पंचायत चुनावों की वजह से तारीखें में बदलाव यह हुआ है. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 चार चरणों में होने वाले हैं. जो 15 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को होंगे. जिनकी मतगणना 2 मई को होगी.
बता दें कि इस साल हाई स्कूल की परीक्षा में 2994312 और इंटर में 2609501 परीक्षार्थी राज्य के 8,513 परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देंगे. एग्जाम में किसी तरह की नकल न हो इसके लिए भी तमाम तरह के सख्त इंतेजामात किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: स्टूडेंट के लिए फरिश्ता बन कर आईं काजल अग्रवाल, पढ़ाई के लिए दिए इतने रुपये
ZEE SALAAM LIVE TV