Vande Bharat: वंदे भारत में लगी आग, यात्रीयों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1782879

Vande Bharat: वंदे भारत में लगी आग, यात्रीयों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन भोपाल से दिल्ली जा रही थी. अचानक ट्रेन में आग लगने से आफरा-तफरी मच गई.

Vande Bharat: वंदे भारत में  लगी आग, यात्रीयों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

Vande Bharat Train:  भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन के एक कोच में सोमवार सुबह आग लग गई. ट्रेन जब रानी कमलापति स्टेशन जिसे पहले हबीबगंज के नाम से जाना जाता था. नई दिल्ली के निज़ामुद्दीन की ओर रवाना हुई उसी समय आग लग गई.

जानकारी के लिए बता दें कि कुरवाई स्टेशन के पास कोच नंबर 14 में बैटरी में चिंगारी से आग लग गई. फायर ब्रिगेड अधिकारियों की एक टीम को तुरंत मौके पर बुलाया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

रेलवे ने एक बयान में कहा कि "कुरवाई केथोरा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग लगने की सूचना मिली. फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझा दी है." ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई है जबकि कुछ लोगों को आग बुझाने की कोशिश करते देखा गया. अन्य दृश्यों में यात्रियों को कुरवाई केथोरा स्टेशन पर ट्रेन के बाहर इंतजार करते हुए दिखाया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल में मध्य प्रदेश के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का उद्घाटन किया था. ट्रेन 7 घंटे और 30 मिनट में 701 किलोमीटर की दूरी तय करती है और शनिवार को छोड़कर सभी दिनों में चलती है.

Trending news