मुल्क के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) का बिगुल बज चुका है, जिसके पेश-ए-नज़र तमाम सियासी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
Trending Photos
खड़कपुर: बीजेपी की तरफ से ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने प्रचार अभियान की कमान संभाल रखी है. इसी क्रम में वज़ीर-ए-आज़म नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के खड़कपुर में रैली को संबोधित किया, फिर इसके बाद असम के चबुआ में रैली को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें: BJP ने पूर्व कांग्रेस नेता की पत्नी को बिना पूछे ही दे दिया टिकट, अब मिला यह जवाब
खड़कपुर में रैली को संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 खास बातें:
ये भी पढ़ें: Jamiat Ulama-i-Hind: मुस्लिम छात्रों के साथ गैर-मुस्लिम छात्रों को भी स्कालरशिप
इससे एक दिन पहले पीएम मोदी (Narendra Modi) पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. इस दौरान पीएम ने कहा था कि बंगाल में बीजेपी की जीत यकीनी है. इसके साथ ही बंगाल में एक नए दौर का आग़ाज़ होगा और टीएमसी का अन्याय खत्म हो जाएगा.
शुक्रवार को पीएम मोदी ने असम के करीमगंज में एक जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस को सख़्त तनकीद का निशाना बनाया था. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था, 'कांग्रेस ने लगातार नॉर्थ ईस्ट की अनदेखी की, साल 2016 से एनडीए सरकार ने नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं.
ये भी पढ़ें: Gurugram में मंगलवार को मीट शॉप बंद करने पर भड़के ओवैसी, कही ये बात
ग़ौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए 8 मरहलों में वोटिंग होगी. रियासत में 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होंगे, जबकि चुनाव परिणाम 2 मई को आएंगे.
Zee Salam Live TV: