Lata Mangeshkar Death: जब लता का राम भजन बन गया था आडवाणी की रथ यात्रा का ‘सिग्नेचर ट्यून’
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1090502

Lata Mangeshkar Death: जब लता का राम भजन बन गया था आडवाणी की रथ यात्रा का ‘सिग्नेचर ट्यून’

Lata Mangeshkar Death: आडवाणी (94) ने कहा कि मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने संगीत की दुनिया में उत्कृष्टता की एक अमिट छाप छोड़ी और दुनियाभर के संगीतप्रेमी उन्हें आदर्श मानते हैं. 

लता मंगेशकर

नई दिल्लीः Lata Mangeshkar Death, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) ने महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर इतवार को अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि मंगेशकर की आवाज में गाया गया राम भजन (Lata Mangeshkar Ram Bhajan) 1990 में उनकी ‘राम रथ यात्रा’ (Ram Rath Yatra) की ‘सिग्नेचर ट्यून’ (Signature Tune) बन गया था. आडवाणी (94) ने कहा कि मंगेशकर ने संगीत की दुनिया में उत्कृष्टता की एक अमिट छाप छोड़ी और दुनियाभर के संगीतप्रेमी उन्हें आदर्श मानते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘वह संगीत प्रेमियों की कई पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी.’’ 

वह यादगार गीत है ‘नाम नाम में जादू ऐसा’
पूर्व उप प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘लता जी लोकप्रिय गायकों में से हमेशा मेरी पसंदीदा रही हैं और यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं उन्हें लंबे अरसे से निजी तौर पर जानता था. मुझे वह वक्त याद है, जब उन्होंने बेहतरीन श्री राम भजन रिकॉर्ड किया था और मेरे सोमनाथ से अयोध्या तक राम रथ यात्रा शुरू करने से पहले उसे मुझे भेजा था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह यादगार गीत ‘नाम नाम में जादू ऐसा, राम नाम मन भाए, मन की अयोध्या तब तक सूनी, जब तक राम ना आए’ यात्रा की ‘सिग्नेचर ट्यून’ बन गया था.’’ 

आडवाणी का पसंदीदा है लता का ‘ज्योति कलश छलके’ गाना 
आडवाणी ने कहा कि मंगेशकर एक अच्छी इंसान थीं और जब भी उनकी (आडवाणी की) उनसे (मंगेशकर से) बातचीत हुई, तो उनकी सादगी, गर्मजोशी और सबसे बढ़कर ‘‘हमारे महान देश’’ के लिए उनके प्रेम ने उन्हें छुआ. उन्होंने कहा, ‘‘लता जी ने हिंदी सिनेमा के लिए जो अनगिनत बेहतरीन गीत गाए हैं, उनमें से मुझे विशेष रूप से ‘ज्योति कलश छलके’ पसंद है. जब कभी हम सार्वजनिक समारोहों में मंच साझा करते थे और लता जी मेरे अनुरोध पर यह गीत गाती थीं, तो मैं अभिभूत हो जाता था.’’ 

Video

Trending news