IAS Tina Dabi Marriage: कौन हैं IAS टीना डाबी के होने वाले शौहर, जानें यहां
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1137372

IAS Tina Dabi Marriage: कौन हैं IAS टीना डाबी के होने वाले शौहर, जानें यहां

IAS Tina Dabi Marriage: टीना के बाद प्रदीप गवांडे ने भी अपने इंस्टाग्राम से तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में प्रदीप और टीना एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए नजर आ रहे हैं. 

फाइल फोटो

IAS Tina Dabi Marriage: अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में रहने वाली UPSC टॉपर टीना डाबी (Tina Dabi) जल्द ही शादी के बंधन में वाली हैं. वह 2013 बैच के IAS प्रदीप गवांडे से शादी करने वाली हैं. आइए जानते हैं प्रदीप गवांडे के बारे में. 

2016 की IAS अफसर टीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर अपनी शादी की जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा कि "वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो". 

कौन हैं प्रदीप?
प्रदीप गवंडे 9 दिसंबर 1980 को महाराष्ट्र में पैदा हुए थे. वह राजस्थान के चुरू के कलेक्टर रह चुके हैं. प्रदीप ने UPSC की परीक्षा क्लियर करने से पहले MBBS भी किया है. वर्तमान में प्रदीप गवंडे निदेशक पुरातत्व विभाग के पद पर कार्यरत हैं. बताया जाता है कि प्रदीप और टीना 22 अप्रैल को जयपुर के निजी होटल में सात फेरे लेने वाले हैं.

 
 
 
 
 
 

A post shared by Dr Pradeep Gawande (@drpradeepgawande)

टीना के बाद प्रदीप गवांडे ने भी अपने इंस्टाग्राम से तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में प्रदीप और टीना एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए नजर आ रहे हैं. 

ख्याल रहे कि टीना डाबी ने इससे पहले साल 2018 में IAS अतहर खान (Athar Aamir Khan) से शादी की थी. दोनों ने साल 2020 में आपसी सहमति से तलाक ले लेया था. अतहर साल 2016 के UPSC के सेकंड टॉपर थे. ट्रेनिंग के दौरान टीना और अतहर का प्रेम परवान चढ़ा था. साल 2018 में दोनों ने शादी की थी. उनकी शादी सुर्खियों में थी. तलाक के बाद वह जम्मू-कश्मीर चले गए. 

Live TV:

Trending news