Why Dogs Cry at Night: रात में क्यों रोते हैं कुत्ते? भूत-प्रेत या फिर कोई और है वजह?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1671963

Why Dogs Cry at Night: रात में क्यों रोते हैं कुत्ते? भूत-प्रेत या फिर कोई और है वजह?

Why Dogs Cry at Night: कुत्ते के रोने को लेकर अलग-अलग कहानियां है. पुराने लोग कहते हैं कि कुत्तों को भूत-प्रेत दिखते हैं जिसके कारण वह रोते हैं. वहीं एक्सपर्ट्स का इस मामले में कुछ और ही कहना है.

Why Dogs Cry at Night: रात में क्यों रोते हैं कुत्ते? भूत-प्रेत या फिर कोई और है वजह?

Why Dogs Cry at Night: अकसर कुत्तों को रात में रोते हुए सुना होगा. इसके पीछे हर इंसान अलग-अलग कहानी बयान करता है. कुछ लोगों कहना होता है कि कु्त्तों को भूत प्रेत दिखते हैं इसी कारण वह रोने लगते हैं, वहीं कुछ लोग कहते हैं कि रात में नेगेटिव एनर्जीज़ हावी होने लगती हैं, इस चीज को कुत्ते भाप जाते हैं और रोने लगते हैं, लेकिन इसके पीछे क्या सच्चाई है. आखिर कुत्ते रात में क्यों रोते हैं? क्या इसके पीछे कोई वैज्ञानिक तथ्य है. आइये जानते हैं पूरी डिटेल

रास्ता भटने पर रोते हैं कुत्ते

कई रिसर्च दावा करती हैं कुत्ते रास्ता भटकने के कारण भी रोते हैं. वह जब अपने परिवार से बिछड़ जाते हैं को तेज, तेज रोने लगते हैं. कुत्ते इंसान की तरह इमोशन महसूस करते हैं, ऐसे में उन्हें जैसा इंसानों को बिछड़ने पर महसूस होता है कुछ वैसी ही उन्हें कुछ महसूस होता है.

उम्र भी है अहम कारण

वैज्ञानिक कुत्तों के रोने की कई अहम वजह बताते हैं जिनमें से एक उम्र का बढ़ना है. जैसे-जैसे कुत्ते की उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे उसका शरीर भी कमजोर होता है. वह पहले के मुकाबले अधिक अकेला महसूस करने लगता है. जिसकी वजह से वह रात में रोते हैं और निराशा जाहिर करते हैं.

गुजरे हुए लोगों की आती है याद

कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि कुत्ते गुजरे हुए साथियों को भी याद करके रोते हैं. वहीं कुछ मामलों में अगर कुत्ते के मालिक की किसी कारण मौत हो जाती तो वह भौकना भी बंद कर देते हैं.

सचेत करने के लिए रोते हैं कुत्ते

एक्सपर्ट्स की माने तो कुत्ते उस वक्त भी रोते हैं जब कोई और कुत्ता उनके इलाके में घुस आए. ऐसा करके वह अपने साथियों को इसके बारे में सचेत करते हैं. वहीं चोट लगने पर भी कुत्ते रोते हैं.

Trending news