पति के गले में कुत्ते का पट्टा डालकर घूम रही थी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam827625

पति के गले में कुत्ते का पट्टा डालकर घूम रही थी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

ऐसे में जब पुलिस ने उनसे सवाल पूछे तो उन्होंने कहा कि वो अपने कुत्ते को घुमा रही हैं

पति के गले में कुत्ते का पट्टा डालकर घूम रही थी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

दुनिया अभर भी कोरोना के जंग लड़ रही है. इसके लिए कई मुल्कों में अभी लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन की वजह से लोगक काफी परेशान भी हुए हैं. ऐसे में लोगों ने बाहर निकलने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ भी लगाए हैं. ऐसा ही एक मामला कनाडा से सामने आया है. जिसके बारे में जो भी सुन रहा है वो हरान रह जाता है. 

यह भी पढ़ें: इस फल से बनती है देशी शराब, इस तरह करेंगे इस्तेमाल तो होंगे अनेक फायदे

यह मामला कनाडा के क्यूबेक (Quebec) शहर का है. इस शहर में अभी भी लॉकडाउन जारी है. यहां रात 8 बजे से लेकर 5 बजे तक बाहर निकलना मना है. हालांकि अपने पालतू जानवरों को बाहर घुमाने या किसी अन्य जरूरी काम से बाहर जा सकते हैं. ऐसे में एक महिला ने जो तरीका अपनाया वो वाकई हैरान कर देने वाला था. 

fallback

दरअसल महिला ने अपने पति के गले में कुत्ते का पट्टा और बाहर घूमने निकल गई. ऐसे में जब पुलिस ने उनसे सवाल पूछे तो उन्होंने कहा कि वो अपने कुत्ते को घुमा रही हैं और कहा कि इस कर्फ्यू अपने पालतू जानवरों को घुमाना तो मना नहीं किया गया. 

यह भी पढ़ें: युवक ने चुनाव लड़ने के लिए उधार ली दोस्त की पत्नी, जीत के बाद बदली नीयत, फिर हुआ कुछ ऐसा

खबरों के मुताबिक पुलिस ने दोनों को 2400 डॉलर का जुर्माना लगा. वहीं अगर भारतीय करेंसी की बात करें तो दोनों को 1.75  लाख रुपये के करीब जुर्माना लगा है. 

यह भी पढ़ें: सब्जी बेचते हुए बच्चा कर रहा था पढ़ाई, उसका जज्बा देख IAS ने लिखी चंद लाइनें , वायरल हो गया Tweet

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news